TRENDING TAGS :
MP News: जिंदा बेटी के फोटो पर पिता ने चढ़ाई माला, क्रियाकर्म कर समाज को दिया भोज, जानिए क्या थी वजह?
MP News: बेटी घर से भाग कर अपनी मर्जी से लव मैरिज कर ली तो पिता इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने बेटी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटी का क्रियाकर्म तक कर डाला और समाज को भोज भी दिया।
MP News: एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी के फोटो पर माला चढ़ाया और उसे पूरे परिवार ने मृत घोषित कर दिया। यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आई है। यहां बेटी घर से भाग कर अपनी मर्जी से लव मैरिज कर ली तो पिता इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने अपनी ही बेटी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को इतना से संतोष नहीं हुआ उन्होंने बेटी का क्रियाकर्म तक कर डाला और समाज को भोज भी दिया।
बता दें कि बेटी के घर से भाग जाने के बाद जब पुलिस 12 नवंबर को लड़की को ढूंढकर लाई तो उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। बेटी के इस निर्णय से पिता इतने आहत हो गए कि उन्होंने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाकर ऐसा कदम उठाया।
यह मामला मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक परिवार की 18 साल की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया था। बेटी के इस कदम से परिवार इस कदर नाराज हो गया कि उसने बेटी को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को बेटी की गोरनी यानि क्रियाकर्म का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें धूप, पूजा और समाज भोज का आयोजन भी किया गया।
लड़की ने परिवार को ठुकराया
परिजनों ने बताया कि पुलिस लड़की को 12 नवंबर को ढूंढकर थाने ले आई थी। उसके बाद लड़के और लड़की दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया था। इस दौरान लड़की ने परिजनों से साफ-साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी और वह आगे भी उसी के साथ रहना चाहती है। इस पर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने भी कानून का हवाला देते हुए लड़की को लड़के के साथ जाने की इजाजत दे दी।
हमेशा के लिए छोड़ने का लिया फैसला
बेटी के फैसले और पुलिस के इस कदम से परिवार काफी नाराज हो गया और उसने बेटी को हमेशा के लिए त्यागने का निर्णय ले लिया। इसके बाद उन्होंने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाई और उसमें लिखा अत्यंत दुःख के साथ लिखने में आता है कि हमारी बेटी के 12 नवंबर को घर से भाग जाने पर गोरनी कार्यक्रम रखा गया है। यह शनिवार सुबह 9 बजे रहेगा।
परिजन बोले-हमारे लिए मर चुकी है बेटी
परिजनों ने बेटी की तस्वीर पर माला चढ़ाया और विधिवत उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बेटी के मामा, मौसाजी और भाई ने बताया कि अब बेटी हमारे लिए मर चुकी है। उसकी गोरनी का कार्यक्रम रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है। अब वह हमारे लिए जीवित नहीं है। वहीं पूरा गांव परिवार के इस कदम से हैरान है। ग्रामीणों में इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर जिंदा बेटी को मृत घोषित कर परिजनों ने क्यों ऐसा कदम उठाया?