TRENDING TAGS :
Rap on Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर लड़की ने गाया रैप, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
Rap on Bharat Jodo Yatra: अनम अली के इस रैप वाले वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और कई बड़े वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
Rap on Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब से देश में शुरू हुई है, तब से यात्रा नए आयाम जोड़ते जारी रही है। यात्रा जहां से निलकर रही है, वहां केवल लोगों को हुजूम ही दिखाई दे रहा है। कई लोगों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साध रहे हैं तो कई लोगों इस यात्रा की प्रशंसा करते हुए 2024 में केंद्र की सत्ता का बिग चेंजमेंट मना रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) एक बार फिर चर्चा का विषय बना गई है। इस बार यात्रा राहुल गांधी की वजह से नहीं बल्कि एक लड़की द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर गाये गए रैप की वजह से चर्चा के केंद्र में है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक निकाली जा रही है केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा पर एक लकड़ी द्वारा गाया हुआ रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों के बीच यह रैप सॉन्ग काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। देखते ही देखते भारत जोड़ो यात्रा पर रैप करने वाली लकड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है। सोशल मीडिया पर इस वक्त इस वीडियो की ही चर्चा हो रही है। हालांकि कुछ लोग वीडियो वायरल होने के बाद इस लड़की की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और इस गाने की तुलना ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) से करने लगे हैं। आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा का गया हुआ एक छोटा सा रैप सॉन्ग भी काफी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। ढिंचैक पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले लिया' रैप सॉन्ग गाया था। इस गाने के बाद पूजा ने बिग बॉस तक सफर भी तय किया था।
रैप गाने वाली लकड़ी का नाम अनम अली
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा पर रैप करने वाली लकड़ी का नाम अनम अली बताया जा रहा है। इस रैप पर अनम अली ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है और उन्होंने इस रैप के जरिए राहुल गांधी अब तक राजनीतिक यात्रा लेकर उसकी शिक्षा तक की बात की है। भारत जोड़ो यात्रा के रैप गीत को अली ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस रैप को तब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
जानिए आखिर कौन हैं अमन अली?
अमन अली से सोशल मीडिया ट्विटर से मिली जानकारी के मुताबिक, वह छत्तीसगढ़ की रायपुर जिले के रहने वाली हैं। उनका जन्म 26 सितंबर को हुआ है। उन्होंने ट्विटर को नवंबर, 2019 को ज्वाइन किया है। अली के ट्विटर में पांच हजार से अधिक फॉलोअर्स की संख्या है और वह दो हजार से अधिक लोगों को फॉलो करती हैं। उनकी प्रोफाइल से मिली जानकारी के मुताबिक, वह कांग्रेस की नेता भी हैं।
आवाज ऐसी सब्जी तक ना बेच पाए
हालांकि इस रैप की गीत के बाद अमन अली खूब ट्रोल भी की जा रही हैं। अनिल शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, ऐसी आवाज है कि सब्जी तक नहीं बेच जाएगी। अन्य यूजर्स ने खिला कि, लोग चाहें हंसें या मज़ाक़ उड़ाये लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं। वहीं, अन्य सत्या चौधरी नामक एक यूजर्स ने लिखा कि लोग चाहें हँसें या मज़ाक़ उड़ाए लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं।
आपका रैप यात्रा में वजन डाल दिया
The Hawk Eye नामक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जिस बेबाक़ी के साथ 00:29 पर ज़ोर से झटका देकर आपने "यात्रा" पर जो वजन डाला, वह वाक़ई में अद्भुत है। राहुल सर का पता नहीं, ये वीडियो शंकर महादेवन तक ज़रूर पहुंचेगा। वहीं, पवन कुमार शर्मा ने ट्विटर कहा कि ये भी बता दीजिए देश की सबसे बड़ी लुटेरी और घोटालेबाज पार्टी है। राहुल की कांग्रेस पार्टी, 2014 में केंद्र में सत्ता में क्यों बदली थी? कुछ याद है या कॉमनवेल्थ से लेकर नेशनल हेराल्ड तक याद दिलाऊँ? भारत को सरदार पटेल जी जोड़ चुके हैं। ये फर्जी प्रोपेगैंडा न फैलाओ।
2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके वीडियो
अनम अली के इस रैप वाले वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और कई बड़े वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया जा रहा है और हजारों की संख्या में लोगों को कमेंट कर रहे हैं। ,
अनम अली ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
वहीं, अनम अली ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों के घरों में बहन बेटियां होगीं। ट्रोल करने के पहले सोचा करिए। आप लोगों की समस्या क्या है अगर मैं अंबेडकरवादी हूं। आपको लोगों की समस्या क्या है अगर मैं मुस्लिम हूं। इसके बाद उन्होंने उन लोगों आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की है।