×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देख लड़की ने की सुसाइड, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

By
Published on: 28 Jun 2016 3:55 PM IST
फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देख लड़की ने की सुसाइड, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
X

नई दिल्ली: तमिलनाडु में सलेम जिले के इलमपिल्लई में विनुप्रिया (21) ने फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देखने के बाद सुसाइड कर ली। सोमवार को जब परिवर के लोग घर से बाहर थे तभी विनुप्रिया ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बता दें, कि विनुप्रिया ने पिछले ही साल रसायन विज्ञान (कैमिस्ट्री) में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

सुसाइड नोट में लिखा

suicide-note

परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

-परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 23 जून को दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

-जिसमें उन अश्लील फोटोज को फेसबुक से हटवाने और अपराधी की पहचान कर उसे सजा दिलवाने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें ... 8वीं पास FB अकाउंट हैकर हुआ गिरफ्तार, बोला- यह तो बाएं हाथ का खेल

क्या कहना है पुलिस का

-पुलिस ने बताया कि किसी ने विनुप्रिया की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील तरीके से पोस्ट कर दिया था।

-जिससे वह तनाव में थी।

-पुलिस के अनुसार विनुप्रिया की फोटोज किसी ने विनुप्रिया के ही नाम से फेसबुक पर पेज बनाकर पोस्ट की थीं।

मामले की तफ्तीश कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने कहा

-हमने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है, और उस फेसबुक पेज को ब्लॉक करवा दिया है, जिस पर उसकी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं।

-उन्होंने यह भी बताया कि फेसबुक से उस शख्स के बारे में जानकारी भी मांगी गई है, जिसने वे अश्लील तस्वीरें पोस्ट की थीं।



\

Next Story