×

#PNBfraud : गीतांजली जेम्स के शेयर 20 व पीएनबी के 2 फीसदी गिरे

Rishi
Published on: 16 Feb 2018 9:22 PM IST
#PNBfraud : गीतांजली जेम्स के शेयर 20 व पीएनबी के 2 फीसदी गिरे
X

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए 1.8 अरब डॉलर के घोटाले के बाद आभूषण कंपनी गीतांजलि जेम्स के शेयरों में शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इस पर निचले स्तर का सर्किट लग गया, जबकि पीएनबी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामा और बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी द्वारा प्रमोटेड लक्जरी आभूषण ब्रांड गीतांजलि जेम्स के शेयरों में 19.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 37.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

ट्रेडबुल्स के सहायक उपाध्यक्ष (शोध) सच्चितानंद उत्तेकर ने बताया, "मूल्य के हिसाब से जिस तरह से गीतांजलि ज्वैलर्स का शेयर गिरा है, संभवत: इसमें अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही गिरावट जारी रहेगी।"

ये भी देखें : OMG! साढ़े 5 साल में PNB के डूबते खाते में गए 28,500 करोड़ रुपए

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, जब शेयर कीमतें गिरकर एक प्रभावी स्तर पर आती हैं तो व्यापारियों को शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाने का मौका मिलता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (खुदरा शोध) दीपक जासानी ने बताया, "वर्तमान में जारी नकारात्मकता से शेयर गिरकर उस स्तर पर पहुंच जाएंगे, जहां ट्रेडर्स को इसमें निवेश करना मुनाफे का सौदा प्रतीत होगा। इस दौरान एक्सचेंज की सीमाएं बदलती रहेंगी, जो आम तौर पर शेयरों की कीमतों में वृद्धि या गिरावट को कम करती है।"

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी की मुंबई की एक शाखा में अरबों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसका मुख्य आरोपी अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी है। इसके बाद से ही पीएनबी के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

शुक्रवार को पीएनबी के शेयर 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 125.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जोकि पिछले दिन से 2.70 रुपये कम है। गुरुवार को पीएनबी के शेयर 128.35 रुपये पर बंद हुए थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story