×

अग्निवेश को 48 घंटे के अंदर सुरक्षा प्रदान करे पुलिस : दिल्ली हाईकोर्ट

अग्निवेश ने याचिका दायर कर मांग की है कि उन्हें जान का खतरा है। साथ ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर हुई उनकी पिटाई के मामले की सीबीआई जांच हो । पिछले 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निवेश की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि आप इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कीजिए।

Rishi
Published on: 21 Dec 2018 5:00 AM GMT
अग्निवेश को 48 घंटे के अंदर सुरक्षा प्रदान करे पुलिस : दिल्ली हाईकोर्ट
X

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो स्वामी अग्निवेश को 48 घंटे के अंदर सुरक्षा प्रदान की जाए। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

ये भी देखें :मेघवाल बोले- देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित

अग्निवेश ने याचिका दायर कर मांग की है कि उन्हें जान का खतरा है। साथ ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर हुई उनकी पिटाई के मामले की सीबीआई जांच हो । पिछले 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निवेश की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि आप इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई को पाकुड़ में और 17 अगस्त को दिल्ली में हुए हमलों के बाद दर्ज एफआईआर को एक साथ करने की मांग भी खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा था कि ये दोनों घटनाएं अलग अलग हैं| इसलिए उन्हें एक नहीं किया जा सकता है।

ये भी देखें :सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम यूपीएससी ने किए घोषित

पिछले 17 जुलाई को स्वामी अग्निवेश एक कार्यक्रम में पाकुड़ गए थे उस समय उन पर हमला किया गया था। उसके बाद पिछले 17 अगस्त को जब स्वामी अग्निवेश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे तो उन पर हमला किया गया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story