×

कोरोना की दवा हुई सस्ती: इलाज में बेहद असरदार, ये है फैबीफ्लू नया रेट...

कोरोना दवाओं को लेकर राहत की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, दवा निर्माता ग्‍लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस की फैबीफ्लू (FabiFlu) नाम की दवा को लॉन्च किया था, जो कोरोना मरीजों के इलाज में काफी अच्छे परिणाम दे रही है।

Shivani
Published on: 13 July 2020 7:48 PM IST
कोरोना की दवा हुई सस्ती: इलाज में बेहद असरदार, ये है फैबीफ्लू नया रेट...
X

लखनऊ: कोरोना वायरस संकट के बीच दुनिया के तमाम देश कोविड वैक्सीन, दवाओं और इलाज को लेकर शोध में जुटे हैं। इसके परिणाम भी लगभग सकारत्मक आ रहे हैं। कई देश कोविड वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल तक पहुँच गए हैं तो भारत समेत कई देशों में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज किया जा रहा है। कोरोना मरीजों के इलाज में दवाइयों की बात करें तो कई कारगर मेडिसिन लॉन्च की गयी।

ग्‍लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना की दवा की कीमत 27 फीसदी घटाई

कोरोना दवाओं को लेकर राहत की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, दवा निर्माता ग्‍लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस की फैबीफ्लू (FabiFlu) नाम की दवा को लॉन्च किया था, जो कोरोना मरीजों के इलाज में काफी अच्छे परिणाम दे रही है। ग्लेमार्क ने अपनी इस एंटीवायरल दवा फेविपिराविर की कीमत भी कम कर दी है। कम्पनी ने इसका दाम 27 फीसदी तक घटा दिया है।

103 रुपये की फैबीफ्लू दवा का नया MRP 75 रुपये

बता दें कि ग्‍लेनमार्क ने जब जून में फैबीफ्लू मेडिसिन को लॉन्च किया तो उसकी कीमत 103 रुपये तय की गयी थी। हालंकि अब इसकी कीमत 27 फीसदी तक कम करने के बाद फैबीफ्लू मेडिसिन की एक टेबलेट की कीमत 75 रुपये में हो गयी है। कीमत को लेकर कम्पनी ने बयान जारी किया, 'बड़े पैमाने पर दवा के उत्पादन और बेहतर पैमाने पर हुए लाभ की वजह से दवा की कीमत में कमी संभव हो सकी क्योंकि ग्‍लेनमार्क भारत में दवा का एक्टिव फार्मास्‍युटिकल इंग्रेडिएंट (API) और फॉर्म्युलेशन दोनों बना रही है और इन सब का फायदा मरीजों को हो रहा है।'

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से मौत होने पर मरीज के शव को ट्रैक्टर चलाकर श्मशान ले गया डॉक्टर

भारत में सबसे कम कीमत में मिल रही एंटीवायरल दवा फेविपिराविर

वहीं ग्‍लेनमार्क के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आलोक मलिक ने कहा, 'हमारे रिसर्च में ये पता चला है कि दूसरे देशों में मिल रही फेविपिराविर की तुलना में हमने सबसे कम बाजार लागत पर भारत में फैबीफ्लू लॉन्च किया है। हम उम्मीद करते हैं कि कम कीमत होने की वजह से अब ये दवा देश के हर मरीज को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।'

आलोक मलिक ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस स्टडी से मरीजों को दिए जा रहे फैबीफ्लू दवा के प्रभाव और सुरक्षा पर और अधिक प्रकाश डाला जा सकेगा। '

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story