×

गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़

Rishi
Published on: 10 July 2017 3:48 PM IST
गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़
X

पणजी : दक्षिण गोवा के एक कब्रिस्तान में सोमवार सुबह ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह क्रॉस और कब्रों के साथ लगाए जाने वाली पट्टी (प्लॉक) के साथ बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

100 से अधिक क्रॉस और प्लॉक को तोड़ा गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पणजी से 45 किलोमीटर दूर कुरचोरेम गांव के गार्डियन एंजेल कैथोलिक कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही नष्ट कर दिया गया था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक रुपिंदर कुमार ने कहा, "हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।"

पिछले एक महीने में चौथी घटना है जिसमें इन धार्मिक प्रतीकों के साथ तोड़फोड़ की गई है और उन्हें अपवित्र किया गया है।

गोवा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के लिए पहले ही एक विशेष दल का गठन किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कुछ निहित स्वार्थी तत्व राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए यह कर रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story