वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 63 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 31,934 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 3,199 लॉट का कारोबार हुआ।

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 10:28 AM GMT
वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट
X

नयी दिल्ली : डॉलर में मजबूती से सटोरियों के सौदे घटाने के चलते बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 63 रुपये गिरकर 31,934 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

ये भी देखें:2 घण्टे की देरी से शुरू होगा मोदी का रोड शो

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 63 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 31,934 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 3,199 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार , जून डिलिवरी वाला सोना 3 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,815 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 13,782 लॉट का कारोबार हुआ।

ये भी देखें:नमो के रंग में रंगा बनारस, जगह-जगह मोदी के स्वागत के तैयारी की देखें शानदार तस्वीरें

बाजारसूत्रों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई।

हालांकि , वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1,277.88 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story