×

एशियन पैरा-बैडमिंटन जीतकर लौटे DM का हुआ जोरदार स्वागत, मिलेगा यश भारती

tiwarishalini
Published on: 1 Dec 2016 12:41 AM IST
एशियन पैरा-बैडमिंटन जीतकर लौटे DM  का हुआ जोरदार स्वागत, मिलेगा यश भारती
X

untitled-2

आजमगढ़ : डीएम सुहास एलवाई बीजिंग एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियन - 2016 से स्वर्ण पदक जीतकर स्वदेश लौट आए हैं। बुधवार को डीएम जब आजमगढ़ पहुंचे तो लगा की पूरा जिला ही उनको बधाई देने रोड पर उतर आया हो। जहां तक नजर जा रही थी जन समूह ही हिलोरे लेता नजर आ रहा था।

गोल्ड मेडललिस्ट सुहास के स्वागत के लिए जिले की विभिन्न संस्थाओं ने रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न चौराहो पर छात्र,छात्राओं एवं आम जनता द्वारा फूल-माला, बुके, पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।इस दौरान मिष्ठान भी वितरित किया गया। सुखदेव पहलवान स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में आयुक्त , डीआईजी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें ... आजमगढ़ के DM सुहास एलवाई ने एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

डीआईजी ने कहा कि डीएम जल्द ही ओलंपिक में एक और मेडल लाकर देश-प्रदेश के साथ-साथ आजमगढ़ का भी नाम रोशन करेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारे जिलाधिकारी हम सभी के लिए एक ऊर्जा के स्रोत्र है। और उनका सफल नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणा का भी स्रोत है। वे अपने नाम के लिए मोहताज नही है। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि अपने लक्ष्य को ही अपना जीवन समझें। सफलता अवश्य मिलेगी, परिणाम के बारे में न सोंचे, बस अपने काम को करते रहिए।



मिलेगा यश भारती

-जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डीएम को यश भारती सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया गया है।

-जिसके अंतर्गत सीएम अखिलेश द्वारा 11 लाख रुपएकी धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

untitled-6

untitled-5

untitled-4

untitled-3

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story