×

शादी और त्योहारी मौसम में सोना 30,500 के पार, चांदी भी 43,000 प्रति किग्रा तक पहुंचा

aman
By aman
Published on: 22 Oct 2016 5:21 PM IST
शादी और त्योहारी मौसम में सोना 30,500 के पार, चांदी भी 43,000 प्रति किग्रा तक पहुंचा
X

नई दिल्ली: त्योहारी मौसम और शादी-विवाह शुरू होने के साथ ही सर्राफा बाजार में सोने की मांग बढ़ने लगी है। इस बढ़ती मांग की वजह से सोना 120 रुपए की तेजी के साथ 30,520 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वैश्विक बाजारों से भी सोने की कीमत में उछाल के संकेत मिल रहे थे।

चांदी में भी उछाल दर्ज

इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज किया गया है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 700 रुपए की तेजी से 43,000 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है। बाजार सूत्रों की मानें तो इस शादी-विवाह के मौसम में गहनों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

वैश्विक बाजार में भी सोना महंगा

वैश्विक स्तर पर देखें तो न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोने का भाव 0.04 फीसदी बढ़कर 1,265.70 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।

राष्ट्रीय राजधानी में भी दिखी तेजी

इसी तरह राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 120-120 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30, 520 रुपए और 30,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बरकरार रहा।

चांदी 43000 रुपए प्रति किग्रा

सोने की ही तरह चांदी हाजिर 700 रुपए की तेजी के साथ 43,000 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 595 रुपए बढ़कर 42,500 रुपए प्रति किग्रा हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story