×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बरकरार, चांदी भी चमकी

Rishi
Published on: 24 Jan 2018 8:43 PM IST
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बरकरार, चांदी भी चमकी
X

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों में घरेलू सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। डॉलर में आई कमजोरी के कारण सोने व चांदी में इस हफ्ते मजबूती देखी जा रही है। वैश्विक बाजार में तीन सितंबर 2017 के बाद बुधवार को सोना सबसे ऊपरी स्तर पर था। वहीं, भारत में देसी करेंसी में मजबूती से सोने व चांदी को सपोर्ट मिल रहा और हाजिर में वायदा कारोबार में सोने में लगातार तीसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा। इस हफ्ते दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में 500 रुपये का उछाल आया है।

बुधवार को 22 कैरट का सोना दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 200 रुपये की बढ़त के साथ 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, 24 कैरट का सोना दिल्ली में 30,440 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी 680 रुपये की उछाल के साथ 41,020 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।

ये भी देखें : देख रहे हैं सरकार ! पेट्रोल के बाद अब डीजल ने भी बनाया रिकार्ड

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना का फरवरी वायदा बुधवार को 29,935 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुलने के बाद 30199 तक उछला। बाद में इस सौदे में 260 रुपये या 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 30171 पर कारोबार हुआ।

वहीं, चांदी में मार्च डिलीवरी सौदा 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलने के बाद 39,499 रुपये तक उछला। बाद में ऊपरी स्तर से थोड़ा खिसककर मार्च वायदे में 757 रुपये या 1.95 फीसदी की बढ़त के साथ 39,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने का फरवरी वायदा 1,353 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहा था, जोकि तीन सितंबर 2017 के बाद का सबसे ऊपरी स्तर है, उस समय सोना के भाव 1,362 डॉलर प्रति औंस तक चला गया था। इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 25 डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले सत्र के मुकाबले 16 डॉलर ज्यादा है। वहीं, चांदी में कोई खास तेजी दर्ज नहीं की गई। चांदी पिछले सत्र के मुकाबले 2.85 फीसदी की तेजी के साथ 17.39 सेंट प्रति औंस चल रहा था।

डॉलर इंडेक्स 0.7 अंक या 0.78 फीसदी लुढ़ककर 89.18 अंक पर आ गया था, जोकि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट से प्रेरित था।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर विजय केडिया के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स में गिरावट के कारण सोने में तेजी का रुख बना हुआ है। साथ ही, तकनीकी लिवाली जोरदार रहने से सोने में उछाल आया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story