×

दिल्ली हवाई अड्डे के शौचालय से 79 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को अबू धाबी से हवाई अड्डे पर आने के बाद आरोपी को रोक लिया।

Roshni Khan
Published on: 26 April 2019 7:32 AM GMT
दिल्ली हवाई अड्डे के शौचालय से 79 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त
X

नयी दिल्ली: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर एक शौचालय से करीब 79 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया।

ये भी देखें:सांसद का रिपोर्ट कार्ड : सांसद महोदय से मत पूछिए विकास के काम

उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को अबू धाबी से हवाई अड्डे पर आने के बाद आरोपी को रोक लिया।

पूछताछ के दौरान उसने भारत सोना लाने की बात स्वीकार की।

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्री ने सूचना दी कि उसने हवाई अड्डे के एक शौचालय में सोना छुपाया है। उसकी सूचना के आधार पर 2.49 किलोग्राम वजन की 20 सोने की छड़ें बरामद की गई।’’

ये भी देखें:तस्वीरों में देखें लखनऊ के सदर इलाके में सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा का रोड शो

अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 78.85 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story