×

गोंडवाना एक्सप्रेस की बोगी आगरा के पास हुई बेपटरी, रूट बाधित

aman
By aman
Published on: 21 Jan 2018 9:19 AM IST
गोंडवाना एक्सप्रेस की बोगी आगरा के पास हुई बेपटरी, रूट बाधित
X
गोंडवाना एक्सप्रेस की एक बोगी आगरा के पास हुई बेपटरी, रूट बाधित

आगरा: निजामुद्दीन से नागपुर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस की लगेज बोगी आगरा के फरह के पास शनिवार (20 जनवरी) देर रात पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। आगरा-मथुरा बॉर्डर के पास जलालपुर गांव के करीब यह हादसा हुआ।

गोंडवाना एक्सप्रेस की लगेज बोगी के पटरी से उतरने के बाद शनिवार देर रात आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद छह ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। वहीं, इस घटना में एकमात्र घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के कारण दिल्ली से मालवा एक्सप्रेस, अमृतसर- दादर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें रोक दी गईं। गोंडवाना एक्सप्रेस निर्धारित से चार घंटे की देरी से चल रही थी।

शनिवार देर रात फरह से आगे आगरा की और जलालगांव हॉल्ट पर ट्रेन के लगेज वाहन के पहिए डिरेल हो गए, जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही, कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद देर रात तक आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। इस रूट पर दिल्ली से आने वाली मालवा व अमृतसर-दादर एक्सप्रेस के अलावा कई अन्य गाड़ियां भी रुक गईं। उधर, आगरा से दिल्ली वाला ट्रैक बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं, गोंडवाना एक्सप्रेस हादसे में कोच से सिर टकराने के कारण बुलंदशहर के एक यात्री प्रदीप कुमार के सिर में चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जलाल गांव के लोगों ने घायल यात्री का प्राथमिक उपचार कराया।

गोंडवाना हादसे के बाद आगरा कैंट और टुंडला जंक्शन से एआरटी, मेडिकल टीमें और इंजीनियरिंग विभाग की टीमों को फरह रवाना किया गया। देर रात डीआरएम रंजन यादव समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। टीमें ट्रैक को सुचारू करने में लगी हुई थीं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story