TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Railway News: रेल यात्री ध्यान दें! 46 ट्रेनों में 92 जनरल कोच जोड़े गए

Railway News: कई यात्रियों ने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके दावा किया है कि उनके कोच में बिना सीट वाले यात्री सवार थे। इसके परिणामस्वरूप खराब मैनेजमेंट और भीड़भाड़ वाली ट्रेनों के बारे में चिंता बढ़ गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 July 2024 7:19 PM IST
Railway News
X

Railway News

Railway News: भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि उसने 46 लंबी दूरी की ट्रेनों में 92 जनरल कोच जोड़े हैं। इसके अलावा, जनरल कोच जोड़ने के लिए 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान की गई है। ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़भाड़ और रिजर्वेशन वाले डिब्बों में बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों की भारी भीड़ की तथा लोगों द्वारा इसपर गहरी चिंता और आक्रोश जताए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

अतिरिक्त कोच पाने वाली ट्रेनें

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस

15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस

15630/15629 सिलघाट टाउन तांबरम नागांव एक्सप्रेस

15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस


15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस

15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस

15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस

12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस


15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

13351/13352 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस


14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस

12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस

12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस

12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस


16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस

16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस

12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस

16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस

16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस


20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंगा एक्सप्रेस

16559/16590 बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस

09817/09818 कोटा दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस


12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19217/19218 वेरावल - बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस

22956/22955 मुंबई बांद्रा टर्मिनस - भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20908/20907 भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस

12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस


रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन सभी में ये अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। हाल ही में ट्रेनों में भीड़भाड़ की शिकायतों में वृद्धि देखी गई है। कई यात्रियों ने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके दावा किया है कि उनके कोच में बिना सीट वाले यात्री सवार थे। इसके परिणामस्वरूप खराब मैनेजमेंट और भीड़भाड़ वाली ट्रेनों के बारे में चिंता बढ़ गई है। हाल ही में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि जनरल कोच की संख्या में कमी और ‘एलीट ट्रेनों’ को बढ़ावा देने के कारण हर वर्ग के यात्रियों को "परेशान" किया जा रहा है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story