×

महंगाई से राहत : पेट्रोल 1.42 तो डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता

By
Published on: 31 July 2016 1:58 PM GMT

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने कीमतों में कमी करने का फैसला किया है। अब पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें रविवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि एक महीने के भीतर तेल कंपनियों ने लगातार तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है।

इससे पहले बीती 15 जुलाई को पेट्रोल 2.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 42 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। जुलाई महीने की शुरुआत में पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे तो डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। उल्लेखनीय है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं।

Next Story