×

Goods Train Derailed: तेलंगाना में मालगाड़ी डिरेल, कई डिब्बे पटरी से उतरे, 37 ट्रेनों की आवाजाही रद्द

Goods Train Derailed: ट्रैक क्लियर करने का काम जोरों पर, हादसा रामागुंडम और राघवपुरम के बीच हुआ, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Network
Report Network
Published on: 13 Nov 2024 3:21 PM IST
Goods Train Derailed
X

Goods Train Derailed

Goods Train Derailed: तेलंगाना के पेडापल्ली में रामागुंडम और राघवपुरम सेक्शन के बीच बुधवार को मालगाड़ी डिरेल हो गई। खबर के मुताबिक करीब 11 डब्बे डिरेल हो गए हैं। मालगाड़ी आयरन ओर लेकर गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी। हादसे की वजह से 37 ट्रेनों को पूर्णयता या तो आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की वजह से दिल्ली-चेन्नई रेल सेक्शन पूरी तरह से बाधित हो गया है जिसकी वजह से घंटो तक ट्रेनें फंसी रही।

हादसे की सूचना मिलती है रेलेवे के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू कर दिया है ताकि यातयात जल्द से जल्द बहाल हो सके। जानकारी के मुताबिक ट्रैक दुरुस्त करने में 10-12 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि, अभी तक हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हादसे के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए ताकि भविष्य में इस तरीके के हादसों से बचा जा सके।

लगातार हो रही ट्रेनों की डिरेल होने की घटना

पिछले कुछ महीनों में देश के हर कोने से ट्रेनों की डिरेल होने की खबरें सामने आई हैं। महीने भर में ही असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में ट्रेन दुर्घटना हो चुकी हैं। कई घटनाओं में ट्रैक पर बोल्डर्स, गैस सिलेंडर्स या ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई जिससे रेलवे की छवि प्रभावित की जा सके। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी एनआईए ने भी इसे लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। एनाआईए के मुताबिक फिलहाल एजेंसी, जांच के दायरे को चार ट्रेन घटनाओं पर ही रख रही है। हालांकि जांच अधिकारी का कहना है कि फिलहाल उन्हें अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले है जिससे यह साबित हो सके कि इन घटनाओं में किसी भी तरह की साजिश हो रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story