×

देश में 5.1 करोड़ छोटे-मझोले उद्यम, 68 फीसदी अब भी ऑफलाइन

aman
By aman
Published on: 13 Jun 2017 6:28 PM IST
देश में 5.1 करोड़ छोटे-मझोले उद्यम, 68 फीसदी अब भी ऑफलाइन
X
देश में 5.1 करोड़ छोटे-मझोले उद्यम, 68 फीसदी अब भी ऑफलाइन

कोलकाता: देश के 5.1 करोड़ छोटे और मझोले उद्यमों का करीब 68 फीसदी अभी भी ऑफलाइन है। गूगल की निदेशक (विपणन समाधान) शालिनी गिरीश ने मंगलवार (13 जून) को यह जानकारी दी। गिरीश ने केपीएमजी के साथ मिलकर किए गए एक संयुक्त अध्ययन 'भारत में एसएमबी पर इंटरनेट और डिजिटाइजेशन का प्रभाव' के निष्कर्षो को साझा करते हुए यह बात कही।

गिरीश ने यहां कहा, 'इस अध्ययन से पता चला है कि भारत में 5.1 करोड़ एसएमबी का करीब 68 फीसदी ऑफलाइन है, जो एसएमबी डिजिटल माध्यम को अपनाते हैं। उनके कारोबार में ऑफलाइन एसएमबी की तुलना में दोगुनी वृद्धि होती है।'

गृहनगर से दूर के 52 प्रतिशत ग्राहक बनाए

इस रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा, कि 'जो व्यवसाय डिजिटल से जुड़े हैं, वे अपने ग्राहक आधार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। वे अपने ग्राहकों में गृहनगर से दूर के 52 प्रतिशत ग्राहक बनाने में कामयाब हुए, जबकि ऑफलाइन उद्यमों के लिए यह आंकड़ा महज 29 फीसदी है।'

इंटरनेट के व्यापाक असर पर प्रकाश डालते हुए इस अध्ययन में कहा गया है, कि फिलहाल एसएमबी का देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में योगदान 10 फीसदी है। एसएमबी तेजी से डिजिटल से जुड़ रहे हैं, जिससे साल 2020 तक जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 46 से 48 फीसदी तक हो सकती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story