×

विमान में बदसलूकी करने वाले यात्रियों की नो-फ्लाई सूची तैयार करेगी सरकार

केंद्र सरकार विमान यात्रा के दौरान एयरलाइंस कर्मचारियों और केबिन-क्रू स्टाफ के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को हवाई यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

tiwarishalini
Published on: 9 April 2017 10:16 AM IST
विमान में बदसलूकी करने वाले यात्रियों की नो-फ्लाई सूची तैयार करेगी सरकार
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार विमान यात्रा के दौरान एयरलाइंस कर्मचारियों और केबिन-क्रू स्टाफ के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को हवाई यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित (नो फ्लाई) करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने सरकार को दो टूक कह दिया है कि हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने और बदमिजाज यात्रियों को सबक सिखाने के लिए इस तरह का कड़ा कदम उठाया जाना बहुत जरूरी हो गया है।

ऐसे संकेत हैं कि आगामी कुछ दिनों में सरकार एयर इंडिया और बाकी विमान यात्रियों के लिए एक रिवाईज्ड गाईडलाइन जारी करने पर विचार कर रही है। जिसमें गलत व्यवहार के अभ्यस्थ यात्रियों को नो-फ्लाई कैटेगरी में डाल दिया जाएगा। एक विमान सेवा द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद ऐसा व्यक्ति भविष्य में किसी भी दूसरी एयरलाइंस से टिकट बुक करने की कोशिश करने पर उसे प्रतिंबंधित रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें ... संसद में बोले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़- संसद से माफी मांगता हूं, एयर इंडिया से नहीं

इस बीच भारी सियासी दबाव और संसद में हुए ड्रामे के बीच भले ही मोदी सरकार को शिवसेना का गुस्सा शांत करने के लिए उसके सांसद रवींद्र गायकवाड पर हवाई यात्रा करने पर लगा 12 दिन पुराना प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली पुलिस धारा 308 के तहत दर्ज केस को खत्म नहीं करेगी। इस धारा के तहत सांसद पर एयर इंडिया के एक बुजुर्ग अधिकारी की हत्या करने के प्रयास में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि सांसद के खिलाफ पुलिस केस वापस नहीं लिया गया है और उन्हें इस मामले में दर्ज हुए मामले का सामना करना ही होगा। बता दें, कि शिवसेना सांसद के खिलाफ हत्या का प्रयास और हमला करने दोनों मामलों में केस दर्ज हुआ है। जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि सरकार उड़ानों में यात्रियों की सुरक्षा के नियमों को और कड़ा बनाने पर गंभीरता से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें ... रवींद्र गायकवाड बोले- हां, मैंने उसे 25 बार चप्पलों से धुना, शिवसेना का MP हूं, BJP का नहीं

इससे भविष्य में विमान यात्रा को जोखिम मुक्त करने में मदद मिलेगी। जयंत सिन्हा ने कहा है कि जो भी यात्री विमान से यात्रा करता है उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि विमान में सफर करने वाले सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता से कोई समझौता नहीं होगा।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story