×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बैंक खातों के माध्यम से सरकार ने सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये बचाए: रविशंकर प्रसाद

रविशंकर ने छात्रों से पढ़ाई के बाद नौकरी करने की बजाय अपना स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि दिल में अरमान रखो कि हमें भी पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू करना है।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Jan 2019 8:15 PM IST
बैंक खातों के माध्यम से सरकार ने सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये बचाए: रविशंकर प्रसाद
X

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 3 जनवरी से चल रहे विज्ञान कांग्रेस के दौरान विज्ञान संचारक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत पहली औद्योगिक क्रांति में इसलिए पीछे रह गया क्योंकि उस समय हम अंग्रेजों के अधीन थे।

रविशंकर ने छात्रों से पढ़ाई के बाद नौकरी करने की बजाय अपना स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि दिल में अरमान रखो कि हमें भी पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू करना है।

ये भी पढ़ें— राफेल: कांग्रेस ने बताया पर्रिकर की जान को खतरा, राष्ट्रपति से की ये मांग

जल्द ही संसद में डाटा सुरक्षा विधेयक लाने वाली है: रविशंकर

डिजिटल इंडिया की दिशा में सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही संसद में डाटा सुरक्षा विधेयक लाने वाली है। भारतीयों के डाटा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। लोगों की निजता का सम्मान जरूरी है। बशर्ते इसका इस्तेमाल आतंकवादी और भ्रष्ट लोग अपने बचाव के लिए न करें।

उन्होंने आधार को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि 123 करोड़ आधार कार्ड, 121 करोड़ मोबाइल फोन और गरीबों के लिए 33 करोड़ नए बैंक खातों के माध्यम से सरकार ने सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- एक साल में 1 करोड़ नौकरी खत्म

ई-मार्केट की मदद से सरकारी खरीद में 37 करोड़ रुपये की बचत हुई है। ई-हॉस्पिटल पर 321 अस्पतालों को जोड़ा गया है और चार करोड़ लोगों ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए हैं। ई-नाम के जरिये एक करोड़ 27 लाख किसान मंडियों से सीधे जुड़ गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक देश में 5जी मोबइल सेवा की शुरुआत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें— सबरीमाला मंदिर: बीजेपी का आरोप, केरल में विजयन सरकार ने भड़काई हिंसा



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story