TRENDING TAGS :
कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार आपको देगी इनाम, जानें कैसे?
नई दिल्ली: कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी के इस दौर में डिजिटल पेमेंट को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाएं। जिससे हम देश में आने वाले कालेधन को रोक सके।
100 दिन तक चलेगी यह योजना
-सरकार ने यह ऐलान लकी ग्राहक योजना के तहत किया है।
-इससे लोगों को डिजिटल पेमेंट का इस्तमाल करने से ईनाम दिया जाएगा।
-इस योजना के तहत रोजाना 15000 भाग्यशाली ग्राहकों को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
-सरकार की तरफ से शुरु की गई यह योजना 100 दिनों तक चलेगी।
-इसके साथ ही सरकार ने साप्ताहिक ड्रा का भी ऐलान किया है।
-जिसमें लकी ग्राहकों को 1 लाख, 10 हजार और पांच हजार रुपए दिया जाएगा।
-डिजिटल पेंमेट का भुगतान रुपे कार्ड, आधार कार्ड और यूपीआई के जरिए करना होगा।
-लेकिन अभी तक इन योजना में प्राइवेट क्रेडिट कार्ड्स और डि़जिटल वॉलेट्स को शामिल नहीं किया गया है।
-उन्होंने ने यह भी कहा कि 25 दिसंबर और 14 अप्रैल 2017 को हर चीज का भुगतान डिजिटल पेमेंट से करें।