TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नस्ली अपराध गंभीर मामले हैं, लेकिन कानून को अपना काम करने देना चाहिए

Rishi
Published on: 26 July 2017 4:47 PM IST
नस्ली अपराध गंभीर मामले हैं, लेकिन कानून को अपना काम करने देना चाहिए
X

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने बुधवार को कहा कि सरकार नस्लभेद मामले में तब तक खुद से कोई फैसला नहीं ले सकती, जब तक इस संबंध में पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराता। रिजीजू ने खासी महिला के संदर्भ में राज्यसभा को बताया, "हम तब तक खुद से कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, जब तक पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराता।"

रिजीजू उस 'खासी' समुदाय की महिला का उल्लेख कर रहे थे, जिसे जून में पारंपरिक वेशभूषा पहनने की वजह से दिल्ली के एक पॉश गोल्फ क्लब से जाने को कहा गया था।

ये भी देखें:बड़े भाई ने कैंसर पेशेंट छोटे भाई और दिव्यांग भाभी के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत कि…

उन्होंने कहा, "इस मामले में मैंने खुद दिल्ली पुलिस से जांच करने को कहा, लेकिन महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।"

इस संदर्भ में जब कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कलिता ने रिजीजू से पूछा कि नस्ली हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने में प्राथमिकी (एफआईआर) बाधा क्यों बननी चाहिए? तो रिजीजू ने कहा कि मौजूदा समय में कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जिसके तहत पुलिस इस तरह के अपराधों पर खुद से कोई कदम उठा सके।

उन्होंने कहा, "नस्ली अपराध गंभीर मामले हैं, लेकिन कानून को अपना काम करने देना चाहिए। मैं खुद से कोई नियम नहीं बना सकता। यदि हमारे पास उपयुक्त नियम हैं तो इससे पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी।"

ये भी देखें:लोकसभा में वीडियो बनाने को लेकर स्पीकर ने अनुराग ठाकुर को चेताया

मेघालय के तेलिन लिंगदोह को 25 जून को दिल्ली के गोल्फ क्लब से जाने को कहा गया था, जबकि उन्हें और उनकी नियोक्ता निवेदिता बरठाकुर को एक सदस्य ने वहां उन्हें दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था।

रिजीजू ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस तरह के नस्ली हमलों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय को भारतीय दंड संहिता में धारा 153 (ए) और धारा 509 (ए) को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है।

ये भी देखें: मद्रास HC का आदेश: विद्यालयों, कार्यालयों में गया जाए ‘वंदे मातरम’

लेकिन यह मामला समवर्ती सूची में है तो इसके लिए केंद्र को अधिकतर राज्यों के अनुमोदन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ही सकारात्मक जवाब दिया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story