PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी के काशी दौरे की जोरदार तैयारियां,मुख्य सचिव और DGP लेंगे जायजा,SPG की टीम भी आज पहुंचेगी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 8 April 2025 11:36 AM IST
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी के काशी दौरे की जोरदार तैयारियां,मुख्य सचिव और DGP लेंगे जायजा,SPG की टीम भी आज पहुंचेगी
X

PM Modi (Photo: Social Media )

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के लिए प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी के दौरे की तैयारी का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार वाराणसी पहुंचेंगे।

प्रदेश के दोनों वरिष्ठ अफसर मेहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही कमिश्नरी सभागार में अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। प्रदेश के दोनों शीर्ष अफसर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम भी आज वाराणसी पहुंचने वाली है। एसपीजी की टीम की ओर से एक-एक सुरक्षा प्वाइंट की गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तैयारियों का जायजा लेंगे प्रदेश के दोनों शीर्ष अफसर

वाराणसी जिला परिषद प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी आज विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से दोनों अफसर मेहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे। मेहंदीगंज में दोनों अफसर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अफसरों के साथ तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बंजारी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण चल रहा है और इस बात के संकेत मिले हैं कि दोनों शीर्ष अफसर वहां का भी दौरा कर सकते हैं।

इसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी आयुक्त सभागार में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा और अन्य तैयारियां पर गहराई से चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव और डीजीपी के दौरे को देखते हुए सोमवार को दिनभर जिला प्रशासन के अफसर तैयारी में जुटे रहे। इस कड़ी में वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम अन्य अफसरों के साथ सोमवार की देर शाम मेहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

एसपीजी की टीम भी आज पहुंचेगी बनारस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर एसपीजी की टीम भी आज वाराणसी पहुंच जाएगी। एसपीजी के अफसर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां भी एक-एक सुरक्षा प्वाइंट की गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी। एसपीजी की टीम जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक भी करेगी। प्रधानमंत्री के वाराणसी से रवाना होने तक एसपीजी की टीम और वाराणसी में ही डटी रहेगी।

भाजपा की ओर से सभा की जोरदार तैयारियां

इस बीच भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा में करीब 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। सोमवार को भाजपा के काशी क्षेत्र कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में वाराणसी के सभी अआठों विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री की जनसभा में अकेले सेवापुरी क्षेत्र से 20 हजार लोगों को जुटाने का फैसला किया गया है जबकि बाकी बचे सात विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार की भीड़ जुटा जाएगी। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से भी इस जनसभा की तैयारियां की जा रही हैं। महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं 40 बसों में सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगी। भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष शोभनाथ मौर्य ने बताया कि मोर्चा के कार्यकर्ता भी इस जनसभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story