×

गाड़ियों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, जानिए इसके बारे में और कैसे वसूलेगी सरकार

सरकार का कहना है कि पुराने वाहनों से प्रदूषण अधिक फैलता है। इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए उसपर जो खर्च आएगा, उसका कुछ हिस्सा पुराने वाहनों से वसूला जाएगा। सरकार ने इस टैक्स को 'ग्रीन टैक्स' नाम दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 25 Jan 2021 11:23 PM IST
गाड़ियों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, जानिए इसके बारे में और कैसे वसूलेगी सरकार
X
वाहनों पर टैक्स लगाने की तैयारी की है। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने 8 साल से पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली: बजट से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार आठ साल पुरानेऐसे में फिटनेस प्रमाण पत्र दिए जाने के वक्त इस टैक्स का भुगतान करना होगा।

बता दें कि कई राज्यों में पहले से ही ग्रीन टैक्स लिया जाता है। अब केंद्र की सरकार ने 8 साल से पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। इस नियम को नोटिफाई करने से पहले केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास भेजेगी। प्रस्ताव पर इस मामले में राज्यों से सलाह ली जाएगी।

जानिए क्या है ग्रीन टैक्स

सरकार का कहना है कि पुराने वाहनों से प्रदूषण अधिक फैलता है। इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए उसपर जो खर्च आएगा, उसका कुछ हिस्सा पुराने वाहनों से वसूला जाएगा। सरकार ने इस टैक्स को 'ग्रीन टैक्स' नाम दिया है। साफ है कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए टैक्स वसूलेगी। ग्रीन टैक्स से मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल पर्यावरण संरक्षण में होगा।

ये भी पढ़ें....पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट

Green Tax

परिवहन मंत्रालय की तरफ से ग्रीन टैक्स लगाने के बारे में बताया गया है कि इस टैक्स से प्राप्त होने वाले राजस्व का इस्तेमाल प्रदूषण को नियंत्रित करने में किया जाएगा। इस प्रस्ताव के मुताबिक ट्रांसपोर्ट वाली गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स, रोड टैक्स के 10 से 25 प्रतिशत की दर से लगेगा।

ये भी पढ़ें....किसान आंदोलन से सरकार को फायदा, 60 दिनों में हुई मालामाल, बढ़ा अरबों का राजस्व

अत्यधिक प्रदूषण वाले शहरों में रजिस्टर्ड गाड़ियों पर सबसे अधिक ग्रीन टैक्स (रोड टैक्स का 50%) वसूला जाएगा। डीजल और पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग ग्रीन टैक्स स्लैब बनाया जाएगा, लेकिन सीएनजी, एलपीजी, इथेनॉल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर ग्रीन टैक्स नहीं वसूला जाएगा। खेती-किसानी से जुड़े वाहनों जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, टिलर को भी ग्रीन टैक्स से बाहर किया गया है।

सरकार ऐसे वसूलेगी ग्रीन टैक्स

फिटनेस सर्टिफिकेट को रिनुअल कराते समय यह टैक्स वसूला जाएगा। अगर 8 साल पुराने वाहन हैं, उसके फिटनेस टेस्ट के दौरान अब ग्रीन टैक्स जोड़कर लिया जाएगा। सरकारी अनुमान के मुताबिक, कमर्शियल वाहनों से 65-70 प्रतिशत प्रदूषण फैलता है। कुल वाहनों में कमर्शियल वाहनों की संख्या करीब 5 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें....MP: नाम बदलने की सियासत में उमा भारती की एंट्री, कहा- बदला जाए इस डैम का नाम

जबकि निजी वाहनों पर 15 सालों के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रिन्यू कराते समय ग्रीन टैक्स लिया जाएघा। सार्वजनिक परिवहन वाहनों जैसे सिटी बसों पर कम ग्रीन टैक्स लगेगाय़ ग्रीन टैक्स से एकत्र होने वाले राजस्व को अलग खाते में रखा जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story