×

Amritsar News: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला, बाइक सवार दो हमलावरों ने मचाई दहशत

Amritsar News: अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना रात 12:35 बजे हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Newstrack          -         Network
Published on: 15 March 2025 10:58 AM IST
Amritsar News: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला, बाइक सवार दो हमलावरों ने मचाई दहशत
X

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला (फोटो: सोशल मीडिया)

Amritsar News: अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दहशत फैला दी। यह हमला रात 12:35 बजे हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। यह मंदिर अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित है। घटना के वक्त मंदिर के पुजारी अंदर सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से वे सुरक्षित बच गए।

CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं, जिनमें से एक के हाथ में झंडा होता है। वे मंदिर के बाहर कुछ सेकंड रुकते हैं और मंदिर की तरफ एक वस्तु फेंकते हैं। जैसे ही वे वहां से भागते हैं, कुछ ही सेकंड बाद मंदिर पर बड़ा धमाका होता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

स्वर्ण मंदिर में भी हमला, 5 श्रद्धालु घायल

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं पर हमला किया गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घायलों में दो मंदिर के सेवादार और तीन श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में चल रहा है। पुलिस आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार कर चुकी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story