TRENDING TAGS :
Grenade Attack: श्रीनगर में संडे मार्केट में ग्रेनेड धमाका, दस लोग घायल
Grenade Attack: संडे मार्केट में ग्रेनेड धमाका हुआ। जिसमें यहां खरीदारी करने आये लोग घायल हो गये। इस हमले में दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार को भीषण धमाका हुआ है। यहां संडे मार्केट में ग्रेनेड धमाका हुआ। जिसमें यहां खरीदारी करने आये लोग घायल हो गये। इस हमले में दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मार्केट में हुए जोरदार धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गयी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अफसर का कहना है कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास संडे मार्केट में जहां काफी भीड़ थी। वहां ग्रेनेड फेंक कर विस्फोट किया है। विस्फोट में दस लोग घायल हो गये हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि घायलों को केवल ग्रेनेड के छर्रे लगे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है ताकि ग्रेनेड फेंकने वालों को पकड़ा जा सके। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के खानयार इलाके में बीते शनिवार को सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग जगह मुठभेड़ हुआ था। पहला एनकाउंटर अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया था। वहीं दूसरे एनकाउंटर में श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने आतंकी को ढेर कर दिया है। खानयार में हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के उस्मान के रूप में हुई थी। मारा गया आतंकी उस्मान पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा था।
उल्लेखनीय है कि जिस मकान में आतंकी छिपे हुए थे। वहां धमाका हुआ। धमाके के बाद मकान में आग लग गयी। आग लगने से इलाके में चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया। आतंकियों के साथ हुए इस ऑपरेशन में सेना के भी कई जवान घायल हो गये थे।