TRENDING TAGS :
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: UP में योजनाओं की बरसात ,मिलेगा रोजगार
लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दूसरे दिन आज PM दौरे के सेकेण्ड डे , गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बीएल एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एंड कैरी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत यहां देश के कई शीर्ष उद्योग घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यूपी में योजनाओं की बरसात हो रही है।
-उबर इंडिया नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर में अपना विस्तार करेगा जिससे 20 हजार रोजगार सृजित
होंगे।
- इनफ़ोसिस नोएडा में नया आईटी सेंटर लगाएगा जिसमें करीब 14 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- गल्फ इंडस्ट्रीज लिमिटेड बबीना में नया संयंत्र लगाएगी जिससे एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- भारत में तम्बाकू बिजनेस एर एक बड़ा घराना धर्मपल प्रेमचंद नोएडा में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगा। इस
यूनिट से करीब 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- के.के.जी. इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एक नई यूनिट लगाने जा रहा है जिससे करीब 150 लोगों को रोजगार
मिलेगा।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: UP में योजनाओं की बरसात ,मिलेगा रोजगार
- बी.एल. एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी प्रोसेसिंग यूनिट का विस्तार करेगा और बरेली में रिसर्च लैब स्थापित
करेगा जिससे 250 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा।
- एसेल ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में 9 लाख रोजगार सृजित करने की योजना बनाई है।
- गोरखपुर रिसोर्सेज लिमिटेड गोरखपुर में नया प्रोडक्शन प्लांट लगेगा जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- भालोथिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड अमेठी में फ्लोर मिल लगाएगा. जिसमें 110 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- एम्प्लस एनर्जी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड मिर्ज़ापुर में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने जा रहा है जिससे
कोई 130 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- जे.एम.डी. इंडस्ट्रीज वाराणसी में नया प्रोडक्शन प्लांट लगाएगा जिससे 120 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मेडिकल ऑक्सीजन और इंडस्ट्रियल गैस की कंपनी इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नया प्लांट लगाएगी।
- टिकौला शुगर मिल्स लिमिटेड मुजफ्फरनगर स्थित अपने प्लांट की क्षमता का विस्तार करेगी जिससे 530 लोगों
को रोजगार मिलेगा।
- सी.पी. मिल्क एंड फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड संडीला और शाहजहांपुर में दो चिलिंग सेंटर स्थापित करेगा।
- एडिबल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड अमेठी में प्लांट लगायेगा।
- साची एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड इलाहाबाद और रायबरेली में सीमेंट प्लांट स्थापित करेगा।
- बर्जर पेंट्स संडीला में पेंट निर्माण प्लांट लगाएगा जिसमें 250 लोगों को काम मिलेगा।