TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इसरो ने लांच किया जीसैट-7ए, जानें इसकी खासियत

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सतीश धवन स्पेस सेंटर में मंगलवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर संचार उपग्रह जीसैट-7ए की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आपको बता दें, इसे बुधवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जीएसएलवी-एफ11 रॉकेट को लेकर लांच किया जाएगा।

Rishi
Published on: 19 Dec 2018 8:36 AM IST
इसरो ने लांच किया जीसैट-7ए, जानें इसकी खासियत
X

हैदराबाद: इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो का 35वां कम्‍यूनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-7ए को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से आज लॉन्‍च कर दिया गया। बता दें कि इस सैटेलाइट को जीएसएलवी-एफ11 (जीएसएलवी एके II) रॉकेट से लॉन्‍च किया गया है।

ये भी देखें : बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी को बताया चोर, संसद सदस्यता कैंसिल करने की उठाई मांग

क्या है खासियत

1. सैटेलाइट इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की और ज्‍यादा ताकतवर बनाएगा।

2. अलग-अलग रडार स्‍टेशंस, एयरबेस और अवॉक्‍स एयरक्राफ्ट को आपस में जोड़ा जा सकेगा।

3. इससे वायुसेना की नेटवर्क आधारित युद्ध की क्षमता में इजाफा हो सकेगा।

4. दुनियाभर में ऑपरेशंस में भी सहायता मिल सकेगी।

5. 39वां संचार उपग्रह है इसे वायुसेना को संचार सेवा देने के लिए लांच किया जा रहा है।

खासतौर पर एयरफोर्स के लिए किया गया तैयार

जीसैट-7ए को खासतौर पर इंडियन एयरफोर्स के लिए ही तैयार किया गया है। यह एक 500 से 800 करोड़ रुपए तक की कीमत वाला सैटेलाइट है। इसमें चार सोलर प्‍लांट्स हैं जो 3.3 किलोवॉट तक की बिजली पैदा कर सकने में सक्षम हैं।

ये भी देखें :GST को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा, 0% फीसदी दायरे में दायरे में है ये चीजें

गौरतलब है कि जीसैट-7ए का वजन 2,250 किग्रा है और यह मिशन 8 वर्ष का होगा। जीएसएलवी-एफ11 की यह 13वीं उड़ान है और 7वीं बार यह देशी क्रायोनिक इंजन के साथ लांच होगा। यह कू-बैंड में संचार की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

ये भी देखें :अमेठी के एक पिता ने राहुल गांधी को खून से लिखा ऐसा लेटर, पढ़कर हो जायेंगे भावुक



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story