TRENDING TAGS :
GST लागू होते ही इन चीजों पर पड़ेगा तुरंत असर, रेस्तरां में खाना पड़ेगा महंगा
देशभर में लोग आज रात 12 बजे का इंतजार कर राहे हैं। शुक्रवार की रात घड़ी का कांटा जैसे ही 12 बजाएगा, पूरे देश में नए टैक्स सिस्टम गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स
नई दिल्ली: देशभर में लोग आज रात 12 बजे का इंतजार कर राहे हैं। शुक्रवार की रात घड़ी का कांटा जैसे ही 12 बजाएगा, पूरे देश में नए टैक्स सिस्टम गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) का आगाज हो जाएगा। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है। GST का उनके बजट पर क्या असर पड़ेगा ? कुछ ऐसी जगहें हैं जहां इसका असर तुरंत पड़ेगा।
बाहर खाना पड़ेगा महंगा
- आज रात 12 के बाद अगर आप किसी भी रेस्तरां मे जाते हैं तो उसमें सर्विस टैक्स की जगह जीएसटी जुट जाएगा।
- यानी, उन्हें खाने के लिए पहले से ज्यादा चुकाना होगा क्योंकि मौजूदा 6 प्रतिशत (भोजन पर टैक्स छूट मिलने के बाद) सर्विस टैक्स और वैट की जगह जीएसटी लागू हो जाएगा।
- हालांकि, सरकार का कहना है कि वास्तव में खाने पर खर्च नहीं बढ़ेगा। बहरहाल, होटल जो सर्विस चार्ज वसूला करते हैं, वह आगे भी जारी रहेगा।
टैक्सी
आज रात 12 बजे या उसके बाद अगर आप टेक्सी की सवारी करते हैं तो आपको वैट की जगह जीएसटी देना होगा क्योंकि रात 12 बजे से जीएसटी लागू हो चुका होगा।
क्रेडिट कार्ड पेमेंट और सोना महंगा होगा
- भले ही सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है लेकिन जीएसटी के दौर में क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट महंगा हो जाएगा। अभी तक क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर 15 फीसदी सर्विस टैक्स लगता है लेकिन एक जुलाई से 18 फीसदी सर्विस टैक्स देना होगा। वहीँ 20-जीएसटी लागू होने के बाद सोना महंगा हो सकता है। सोने पर इस समय 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और 1 फीसदी वैट लगता है। सोना और गहनों पर 3 फीसदी टैक्स का फैसला हुआ है।
एक ओर जहां GST लागु होने से इनसब पर सीधा प्रभाव पड़ेगा वहीँ कई चीजे टैक्स फ्री होंगी।
GST कर से मुक्त
मीट, मछली (ताजा और ठंडी)
दूध उत्पाद
अण्डा, नमक
ह्यूमन रक्त और इसके कंपोनेंट्स
गर्भनिरोधक दवाइयां
ताजा फल, सब्जी
नॉन-ब्रॉडेंड अनाज, आटा और गुड़
न्यायिक और गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर
गैर-कीमती धातु चूड़ी, एग्रीकल्चर हैंड टूल्स