×

जीएसटी परिषद : मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक में राहत की उम्मीद

जीएसटी परिषद की मंत्रिस्तरीय दो समितियों की आज बैठक होगी। एक समिति सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम को राहत देने और दूसरी समिति आपदा सेस की संभावना तलाशने पर मंथन करने को बनाई गई है। पहली छह सदस्यीय समिति के अध्यक्ष केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला हैं। 

Rishi
Published on: 6 Jan 2019 2:28 PM IST
जीएसटी परिषद : मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक में राहत की उम्मीद
X

नई दिल्ली : जीएसटी परिषद की मंत्रिस्तरीय दो समितियों की आज बैठक होगी। एक समिति सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम को राहत देने और दूसरी समिति आपदा सेस की संभावना तलाशने पर मंथन करने को बनाई गई है। पहली छह सदस्यीय समिति के अध्यक्ष केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला हैं।

ये भी देखें :जीएसटी: मोटर व्हिकल के पार्ट्स, टीवी, कंप्यूटर, टायर्स समेत 6 चीजें हुईं सस्ती

शुक्ला की अध्यक्षता वाली समिति एमएसएमई की मुश्किलों और पंजीकरण में छूट की सालाना व्यापार की न्यूनतम सीमा बढ़ाने पर विचार करेगी। बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, असम के वित्त मंत्री हिमंत विश्वशर्मा, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केरल के वित्त मंत्री थॉमस आइजैक और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा लेंगे।

ये भी देखें : रुपे कार्ड और भीम ऐप से पेमेंट पर जीएसटी में छूट का पायलट प्रॉजेक्ट होगा शुरू: पीयूष गोयल

आपको बता दें, प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और पुनर्वास आदि कार्यों के लिए आपदा सेस का प्रावधान किए जाने पर विचार के लिए गठित समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी हैं। इस समिति में असम, केरल और पंजाब के वित्त मंत्रियों के साथ ही ओडिशा के वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा, महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटिवार और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत शामिल हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story