×

सीबीआई ने दर्ज किया GST परिषद के अधिकारी पर रिश्वतखोरी का मामला

By
Published on: 4 Aug 2017 8:48 AM IST
सीबीआई ने दर्ज किया GST परिषद के अधिकारी पर रिश्वतखोरी का मामला
X
बोफोर्स पर हर्शमैन के साक्षात्कार में उठाए मुद्दों की होगी जांच : सीबीआई

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद के एक अधिकारी को रिश्वत की मांग करने और उसे स्वीकार करने का मामला दर्ज किया। वह पहले केंद्रीय उत्पाद कर विभाग में था।

यह भी पढ़ें: वित्‍त राज्‍यमंत्री गंगवार ने सदन को बताई GST की विशेषताएं, आप भी जानिए

आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। सीबीआई ने मोनीश मल्होत्रा के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की है, जो जीएसटी परिषद में अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। उस पर अनुचित लाभ मुहैया कराने के लिए व्यापारी से मासिक और तिमाही आधार पर धन लेने का आरोप है।

वहीं, मल्होत्रा के सहयोगी कर सलाहकार मानस पात्रा को भी नामजद किया गया है।

दक्षिणी दिल्ली के कालका जी निवासी मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने व्यापारी को गैरकानूनी ढंग से अनुचित लाभ पहुंचाया।

जबकि पात्रा पर मल्होत्रा समेत उत्पाद कर विभाग के कई अधिकारियों के लिए रिश्वत इकट्ठा करने का आरोप है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story