×

खुशखबरी : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी के बाद घटाईं कीमतें

Rishi
Published on: 5 July 2017 8:34 PM IST
खुशखबरी : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी के बाद घटाईं कीमतें
X

नई दिल्ली : प्रमुख एसयूवी और ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 1 जुलाई से लागू होने के बाद अपने वाहनों की कीमतों में 0.5 फीसदी से लेकर 6.9 फीसदी तक कटौती की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

जीएसटी को लागू करने की सराहना करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयनका ने कहा, "हमारा मानना है कि इस महत्वपूर्ण सुधार से व्यापार में आसानी होगी और देश में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। यह सबके लिए जीत की स्थिति है। एमएंडएम के लिए जीएसटी को अपनाना बाधारहित रहा है।"

कंपनी ने बड़ी यूवी और एसयूवी की कीमतों में औसतन 6.9 फीसदी की कटौती की है, जबकि छोटी कार खंड के वाहनों की कीमतों में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है। छोटे वाणिज्यिक वाहनों और एलसीवी तथा एचसीवी की कीमतों में 0.5 फीसदी की कमी की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी के बाद पहले की तुलना में करों में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए हाइब्रिड वाहनों के दाम में मामूली बढ़ोतरी की गई है। वहीं, ट्रैक्टर्स पर जीएसटी का कोई असर नहीं हुआ है, इसलिए इसके मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story