×

GST Raids ICICI Premises: आईसीआईसीआई बैंक के तीन परिसरों पर मुंबई जीएसटी के छापे, बैंक का सहयोग का दावा

GST Raids ICICI Premises: बैंक ने कहा कि वह जीएसटी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और अनुरोधित डेटा उपलब्ध करा रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Dec 2024 9:10 AM IST
GST Raids ICICI Premises
X

GST Raids ICICI Premises   (photo: social media )

GST Raids ICICI Premises: मुंबई में ICICI के दफ्तरों पर मुंबई GST ने छापेमारी की है। इस बात की पुष्टि निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने खुद की है। बैंक ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य जीएसटी विभाग ने 4 दिसंबर को उसके तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की है। कार्रवाई महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67(1) और 67(2) के तहत की गई है।

आईसीआईसीआई बैंक ने जानकारी देते हुए कहा है कि कृपया ध्यान दें कि 4 दिसंबर, 2024 को जीएसटी अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की है। कार्यवाही देर रात तक जारी थी और बैंक के अनुसार उसके अधिकारी डेटा प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

जीएसटी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग

बैंक ने कहा कि वह जीएसटी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और अनुरोधित डेटा उपलब्ध करा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने सितंबर तिमाही में ₹11,745.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो अनुमान ₹11,029.8 करोड़ से अधिक है। यह पिछले वर्ष के ₹10,261 करोड़ से भी 14.5% अधिक था। इसकी शुद्ध ब्याज आय ₹20,048 करोड़ थी, जो कि पिछले साल के ₹18,307.9 करोड़ से 9.5% अधिक था।

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 2.15% से घटकर 1.97% हो गई। इसने ₹27,121.15 करोड़ का सकल एनपीए दर्ज किया, जबकि जून तिमाही में यह ₹28,718.6 करोड़ था।

दूसरी ओर, सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 0.42% था, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.43% था। इसका शुद्ध एनपीए ₹5,685.14 करोड़ आया, जबकि जून तिमाही में यह ₹5,684.8 करोड़ था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story