×

आज रात 12 बजे से लागू होगा GST, घंटा बजाकर पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

Rishi
Published on: 30 Jun 2017 10:00 AM IST
आज रात 12 बजे से लागू होगा GST, घंटा बजाकर पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
X
सरकार ने जीएसटी के अंतर्गत टीडीएस, टीसीएस प्रावधान को किया स्थगित

नई दिल्ली: देश में शुक्रवार रात 12 बजते ही जीएसटी का शुभारंभ हो जाएगा। इसे लागू करने के लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी हॉल में रात 11 बजे से जीएसटी पर लोकसभा और राज्यसभा का साझा सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...GST के जश्न में शामिल नहीं होंगे नीतीश, कांग्रेस ने भी किया किनारा

कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार रात 11 बजे संसद के विशेष जीएसटी सत्र की शुरुआत की जाएगी। इसमें जीएसटी पर बनाई गई फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी भी भाषण देंगे। इसके बाद रात 12 बजते ही प्रधानमंत्री घंटा बजाकर जीएसटी को लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़ें...अनिल अंबानी ने GST को बताया ‘आर्थिक आजादी’, बोले- ये है इंडियन इकॉनमी का उदारीकरण

सितारों से जगमगाएगा सेंट्रल हॉल

संसद का सेंट्रल हॉल 30 जून की आधी रात को सितारों से जगमगाएगा। इस खास मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन बिजनेस टायकून रतन टाटा और सिंगर लता मंगेशकर मौजूद रहेंगी। इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें आधी रात का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

ये भी बनेंगे गवाह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा को भी इस एेतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए न्योता दिया गया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला व्यापारियों को होने वाली कठिनाई को देखते हुए लिया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story