×

गुजरात चुनाव : टिकट क्या कटा, अमित शाह के सामने ही लगने लगे बीजेपी हाय-हाय के नारे

Rishi
Published on: 18 Nov 2017 7:45 PM IST
गुजरात चुनाव : टिकट क्या कटा, अमित शाह के सामने ही लगने लगे बीजेपी हाय-हाय के नारे
X

गांधीनगर : संभावित बगावत से निपटने और कांग्रेस की रणनीतिक घेरेबंदी के लिए, सत्ताधारी बीजेपी ने कई दौर के चिंतन मंथन के बाद विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। उसके आने के बाद वो घेरेबंदी में तो सफल होती नजर आ रही है। लेकिन अपने ही बागी हो गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा टिकट के प्रबल दावेदार थे। लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इसके बाद उनके समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। जिस समय ये हंगामा हो रहा था। उस समय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अंदर मीटिंग कर रहे थे।

ये भी देखें: गुजरात में शरद ‘ऑटो रिक्शा’ के निशान पर लड़ेंगे चुनाव !

पाटीदारों के चक्कर में क्षत्रिय बिदक गए

गुजरात में शायद ये पहला मौका होगा। जब बीजेपी ऑफिस कमलम के बाहर बीजेपी हाय-हाय के नारे लगे। वढवान से जडेजा का टिकट पक्का माना जा रहा था। लेकिन पाटीदारों को पाले में लाने के लिए बीजेपी ने धनजी भाई को टिकट दे दिया। इसके बाद ठाकुरों का गुट पार्टी से नाराज हो गया। नाराजगी भी ऐसी की खुलेआम पार्टी और नेताओं को कोसा जा रहा है।

हंगामें के बाद बाहर निकले अमित शाह ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि उनकी बातों को सुना जायेगा। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने भरोसा दिया है कि आप चुनाव में लगिए जीत के बाद सभी को सरकार में समायोजित किया जाएगा। लेकिन बागी इस बात से आश्वस्त नहीं हैं। उनका कहना है कि एल के आडवाणी, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े नेताओं को भी लोकसभा चुनाव में ऐसे ही लालीपाप दिए गए थे। उनके साथ पार्टी कैसे पेश आ रही है ये किसी से छुपा नहीं है। यदि हमारे समाज को पार्टी सम्मानजनक सीटें नहीं देती तो हम खुल कर विरोध करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story