TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए अपने दो उम्मीदवार

गुजरात के सियासी समीकरण पर नजर डाले तो सूबे में भाजपा के के 111 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 65 विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 50 फीसदी वोट चाहिए।

Aditya Mishra
Published on: 16 Feb 2021 6:13 PM IST
गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए अपने दो उम्मीदवार
X
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। मतदान 1 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी।

नई दिल्ली: गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने दिनेश भाई प्रजापति, रामभाई मोकरिया को उम्मीदवार बनाया है। 1 मार्च को गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा। हाल ही में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की थी।

बता दें कि ये दोनों सीटें राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल और अभय भारद्वाज के निधन से खाली हुई थीं। उनके निधन के बाद उक्त सीटें खाली होने की वजह से ये चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।

इन दोनों नेताओं का कोरोना वायरस के चलते निधन हुआ था। चुनाव आयोग ने कहा,“आयोग ने तय किया है कि गुजरात की राज्यसभा सीटों के लिए दो उपचुनाव होंगे। ”

तमिलनाडु में बदली राजनीति, गरीब नहीं अब पैसे वाले लड़ेंगे चुनाव, 25000 है फीस

Gujrat गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार(फोटो: सोशल मीडिया)

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। मतदान 1 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी।

अगर हम बात करें अहमद पटेल की तो उन्होंने 25 नवंबर, 2020 को एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। वो पांच बार राज्यसभा के लिए चुने गये थे. 2017 में वो जीतकर राज्यसभा में आए थे। उनके निधन वाले दिन ही इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था।

उनका कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 को पूरा होता लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। जबकि दूसरी सीट राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन के बाद रिक्त हुई।

मध्य प्रदेश दर्दनाक हादसा: 38 लाशें नहर से निकाली गई, PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

bjp-flag गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार(फोटो: सोशल मीडिया)

दोनों रिक्त सीटों पर अलग-अलग चुनाव

उनका कार्यकाल 21 जून, 2026 तक था। चुनाव आयोग ने दोनों रिक्त सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने का निर्णय लिया है, सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

अगर हम गुजरात के सियासी समीकरण पर नजर डाले तो सूबे में भाजपा के के 111 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 65 विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 50 फीसदी वोट चाहिए।

पिछले साल इसी तरह बीजेपी ने अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा खाली की गईं सीटों पर भी जीत हासिल की की थी. 2019 में एक सीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विजयी हुए थे।

गोधरा कांड से दहल था देश: 19 साल बाद हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story