×

Gujarat News: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने दिया इस्तीफा

Gujarat News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 5 Aug 2023 12:38 PM IST (Updated on: 5 Aug 2023 1:04 PM IST)
Gujarat News: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने दिया इस्तीफा
X
प्रदीप सिंह वाघेला (सोशल मीडिया)

Gujarat News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप को राज्य में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। वाघेला के इस्तीफे को भाजपा ने स्वीकार भी कर लिया है। बता दें कि वाघेला को 10 अगस्त 2016 को राज्य में बीजेपी महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बता दें पिछले चार महीने में पार्टी से दूसरे महासचिव ने इस्तीफा दिया है। इसे पहले भार्गव भट्ट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

निजी कारणों की वजह से दिया इस्तीफा

बीजेपी महासचिव रजनी पटेल ने कहा कि प्रदीप सिंह वाघेला ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होने कहा कि वाघेला की पार्टी से किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है और उन्होने पार्टी से किसी प्रकार की शिकायत भी नहीं की है। रजनी पटेल ने कहा कि वाघेला पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। लेकिन, अब वह निजी कारणों की वजह से पार्टी से दूरी बनाना चाहते हैं।

इस्तीफे के बाद कई तरह के लग रहे कयास

प्रदीप सिंह वाघेला के इस्तीफे को सूरत पर्चा कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें बीते दिनों सूरत में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, सांसद प्रभु वासवा और चौर्रासी विधायक संदीप देसाई पर पर्चों में फंड को लेकर धांधली के आरोप लगाए गए थे। चौर्रासी विधायक संदीप देसाई ने इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत भी की थी। चर्चा चल रही है कि इस मामले में अभी और कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। वहीं, एक ओर चर्चा ये भी चल रही है कि एक जमीन सौदे में वाघेला का नाम आने के कारण उन्हे इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। इस मामले की गुजरात पुलिस की एसओजी टीम जांच भी कर रही है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story