×

खबर पर मुहर : CM आनंदी बेन की इस्तीफे की पेशकश, बन सकती हैं गवर्नर

By
Published on: 1 Aug 2016 6:34 PM IST
खबर पर मुहर : CM आनंदी बेन की इस्तीफे की पेशकश, बन सकती हैं गवर्नर
X

अहमदाबाद : गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले गुजरात की सीएम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। आनंदीबेन पटेल ने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि वह नवंबर में 75 साल की हो जाएंगी। इसलिए उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए। आनंदीबेन ने कहा है कि चूंकि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जनवरी में ही 'वाइब्रेंट गुजरात' कार्यक्रम का आयोजन होना है, इसलिए उन्हें समय रहते सीएम पद छोड़ने दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि बीते 17 मई को newztrack.com ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी गुजरात में सीएम बदलने की तैयारी कर रही है। खबर में ये भी उम्मीद जाहिर की गई थी आनंदी बेन पटेल को हटाकर स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को सीएम बनाया जा सकता है। वहीं आनंदी बेन पटेल को गवर्नर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें ...गुजरात से आनंदीबेन की हो सकती है छुट्टी, नितिन पटेल बन सकते हैं CM

उम्र आ रही आड़े

बीते कुछ दिनों से बीजेपी में यह आम राय बन रही है कि पार्टी में 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं की जगह अन्य नेताओं को आगे आने का मौका दिया जाना चाहिए। सोमवार शाम को वह राज्यपाल प्रो.ओपी कोहली से मिलने राजभवन पहुंची। इस बीच गुजरात बीजेपी की बैठक शुरू हो गई है।

अब अगला नंबर कलराज मिश्र का ?

उल्लेखनीय है कि साल 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी तभी से 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को पार्टी ने मंत्रिमंडल में जगह नहीं देने की अनौपचारिक घोषणा की थी। इसी के तहत मुरली मनोहर जोशी सरीखे बुजुर्ग सांसदों को मंत्री पद न देकर बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया था। हाल ही में नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे को भी इसी के तह देखा गया था। हालांकि इन सबके बीच कलराज मिश्र को जीवनदान मिला हुआ है। इसके पीछे का कारण साफ़ है कि उन्हें यूपी चुनाव को देखते हुए अभी मंत्रिमंडल में बरकरार रखा गया है। लेकिन अब आनंदी बेन के इस्तीफे के बाद ये कयास लगाए जाने लगे है कि देर-सबेर जल्द ही अब अगला नंबर कलराज मिश्र का ही है।

ये भी पढ़ें ...नरसिंह यादव को नाडा ने दी क्लीन चिट, PM मोदी को कहा- शुक्रिया

क्या लिखा फेसबुक पोस्ट में ?

सीएम आनंदीबेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस साल नवंबर महीने में वह 75 साल की हो जाएंगी। अगले साल 2017 के आखिर में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ ही हर दो साल में होने वाले 'वाईब्रेंट गुजरात' समिट भी अगले साल जनवरी महीने में होने वाला है। इसलिए वह चाहती हैं कि नए मुख्यमंत्री को इन सबकी तैयारी का पूरा वक्त मिले।

क्या कहा अमित शाह ने ?

गुजरात सीएम के इस्तीफे की पेशकश के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुद्दे पर कहा कि आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस बारे में आखिरी फैसले के लिए हम उनकी बातों को बीजेपी संसदीय बोर्ड के सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें ...सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर : SC ने अमित शाह के खिलाफ याचिका खारिज की

नया चेहरा कौन ?

गुजरात में नए सीएम के लिए चेहरे की खोज शुरू हो गई है। सूत्रों के मानें तो इस रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे है। वहीं सौरभ पटेल के नाम की भी चर्चा हो रही है।

ट्विटर पर पोस्ट :-

Next Story