TRENDING TAGS :
CM रुपाणी को अब भी पूरा यकीन, हासिल करेंगे 150 का जादुई आंकड़ा
अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव की 182 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इस नतीजे पर पूरे देश सहित दुनिया भर की नजर टिकी है। चुनाव पूर्व कुछ सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की बात सामने आ रही है। ताजा रुझान भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं। बावजूद इसके मतगणना से पहले कई बीजेपी नेताओं ने एकतरफा जीत का दावा किया है।
इसी क्रम में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने नतीजों से पहले दावा किया, कि 'पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। सीएम रूपाणी ने आगे कहा, 'हम 150 सीटें जीतेंगे। यही हमारा लक्ष्य भी था।'
कांग्रेस के भी हौसले बुलंद
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से भी इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव अशोक गहलोत ने भी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस गुजरात में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। राहुल के नेतृत्व में पार्टी जीत हासिल करेगी।'