TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव : कांग्रेस नहीं काटेगी विधायकों के टिकट, वफादारी पर राहुल का रिटर्न गिफ्ट
नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने सभी सिटिंग विधायकों को टिकट देने वाली है। राज्य में कांग्रेस के विधायकों की संख्या इस समय 43 है। पार्टी के एक उच्च पदासीन सूत्र के मुताबिक उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप किसी का भी टिकट नहीं काटने का इरादा है। इससे जनता में ये संदेश देने का प्रयास है कि जो अपने हैं वो हमेशा अपने ही रहेंगे। हम बाहरी को सिर्फ जीत के लिए टिकट नहीं देंगे।
ये भी देखें: गुजरात चुनाव : दलित नेताओं संग मोदी की घेराबंदी में जुटे राहुल
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 119 सीटें मिली थी। जबकि कांग्रेस के 57 विधायक जीत सके थे। पिछले कुछ समय में कांग्रेस के कई विधायक टूट कर दूसरे दलों में शामिल हो गए इसलिए अब उसके पास 43 विधायक ही बचे।
सूत्र बताते हैं कि 80 सीटों पर राहुल गांधी की सहमति के बाद उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। सिटिंग विधायकों के टिकट इस लिए नहीं काटे जा रहे। क्योंकि यदि ऐसा किया गया तो वो बीजेपी के टिकट या फिर निर्दल ही मैदान में उतर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे।
वहीं राजनैतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि यदि कांग्रेस वर्तमान विधायक के टिकट काटती है तो भगदड़ मचने के आसार हैं। ऐसे में पार्टी को पिछली जीती हुई सीटों से भी हाथ धोना पड़ेगा।