×

जानिए क्यों! मोदी के गढ़ गुजरात में आसान नहीं होगी बीजेपी की चुनावी राह

Rishi
Published on: 15 Oct 2017 8:40 PM IST
जानिए क्यों! मोदी के गढ़ गुजरात में आसान नहीं होगी बीजेपी की चुनावी राह
X

अहमदाबाद : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को कहा कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए काम करने हेतु दृढ़संकल्पित हैं।

पटेल ने एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में कहा, "मैं विपक्षी कांग्रेस को जिताने के लिए काम नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपने समुदाय के जायज अधिकारों के लिए वचनबद्ध हूं।"

उन्होंने कहा, "यदि कांग्रेस पार्टी जीतती है, तो यह तानाशाही के खिलाफ एक वोट होगा।"

ये भी देखें: लो भैया बीजेपी भी मान गई: अभी 2 साल और लगेंगे ‘अच्छे दिन’ आने में

यह पूछे जाने पर कि वह यह कहने से क्यों संकोच कर रहे हैं कि उनका आंदोलन कांग्रेस के लिए था? पटेल ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि मेरी लड़ाई न तो किसी पार्टी के लिए है, और न किसी पार्टी के खिलाफ है, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ है, उन लोगों के खिलाफ है जो मेरे अधिकारों के लिए मेरे बोलने के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "यदि भाजपा हमारी मांग पूरी करने के लिए राजी हो जाए तो मैं अपना आंदोलन बंद कर दूंगा, अन्यथा नहीं।" उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भी जारी रहेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा सत्ता बरकरार रख पाएगी? पटेल ने मुस्कुराते हुए कहा, "दिसंबर तक इंतजार कीजिए।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story