×

गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों में हत्या और रेप के आरोपी भी शामिल

Rishi
Published on: 19 Dec 2017 8:41 PM IST
गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों में हत्या और रेप के आरोपी भी शामिल
X

गांधीनगर : गुजरात इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2017 विधानसभा चुनावों में गुजरात के सभी 182 नव निर्वाचित विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में कई चौकानें वाले तथ्य सामने आए हैं। जिन्हें हम आपके सामने रख रहे हैं।

• आपराधिक मामले वाले विधायक: 182 विधायकों में से 47 (26%) विधायकों ने स्वयं के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान 182 विधायकों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 57 (31%) विधायकों ने स्वयं के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये थे।

गंभीर आपराधिक मामलों के साथ विधायक: 33 (18%) विधायकों ने हत्या, प्रयास, डकैती, डकैती आदि से संबंधित मामलों सहित गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान 182 विधायकों का विश्लेषण किया गया था, जिनमें से (13%) विधायकों ने स्वयं के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।

• हत्या के मामले में घोषित मामलों के साथ विधायक: 2 विधायक महेशभाई चौतृभा वसावा (भारतीय आदिवासी पार्टी) और कटारा भावेशभाई बाबूभाई (कांग्रेस) ने हत्या के मामले (आईपीसी सेक्शन 302) की घोषणा की है।

• हत्या के प्रयास से संबंधित घोषित मामलों के साथ विधायक: 6 विधायकों ने हत्या का प्रयास (आईपीसी धारा 307) से संबंधित मामलों की घोषणा की है।

• बलात्कार से संबंधित घोषित मामले के साथ विधायक: शहीरा विधानसभा क्षेत्र से 1 विधायक अहिर (भरड़) जेठाभाई गेलभाई (भाजपा) ने खुद के खिलाफ बलात्कार (आईपीसी धारा 376) से संबंधित मामले की घोषणा की है।

• पार्टी के विधायकों में आपराधिक मामले हैं: भाजपा के 99 विधायकों में से 18 (18%), कांग्रेस से 77 विधायकों में से 25 (32%), भारतीय जनजातीय पार्टी के 2 विधायकों में से 1 (50%), 1 (100% ) एनसीपी से विधायक और 3 स्वतंत्र विधायकों में से 2 (67%) ने अपने शपथ पत्रों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

गंभीर आपराधिक मामले वाले पार्टी के विधायकों: भाजपा के 99 विधायकों में से 12 (12%), कांग्रेस से 77 विधायकों में से 17 (22%), भारतीय आदिवासी पार्टी के 2 विधायकों में से 1 (50%), 1 (100) %) एनसीपी से विधायक और 3 स्वतंत्र विधायकों में से 2 (67%) ने अपने हलफनामों में स्वयं के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

वित्तीय पृष्ठभूमि

• विधायकों के बीच संपत्ति का हिस्सा: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में विधायकों के बीच संपत्ति का हिस्सा

• करोड़पति विधायक: 182 नव निर्वाचित विधायकों में से 141 (77%) करोड़पति हैं। गुजरात के विधानसभा चुनावों में 182 विधायकों का विश्लेषण किया गया, 134 (74%) विधायक करोड़पति थे।

• पार्टीवार करोड़पति विधायक: भाजपा की 99 विधायकों में से 84 (85%), कांग्रेस से 77 विधायकों में से 54 (70%), भारतीय जनजातीय पार्टी के 2 (100%) विधायकों और एनसीपी से 1 (100%) विधायकों ने घोषित की है एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति।

• औसत संपत्ति: गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव में प्रति विधायक संपत्ति का औसत रुपए है। 8.46 करोड़, 2012 में, औसत संपत्ति विधायकों का विश्लेषण किया गया था 8.03 करोड़ रुपए था।

• पार्टी वार औसत संपत्ति: 9 बीजेपी विधायकों के लिए विधायकों की औसत संपत्तियों का विश्लेषण 10.64 करोड़ रुपये, 77 सीएनएन विधायकों की औसत संपत्ति 5.85 करोड़ रुपये है, 2 भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायकों की औसतन संपत्ति है। 2.71 करोड़ और 3 स्वतंत्र विधायकों की औसत संपत्ति रु 53.86 लाख है।

अगली स्लाइड में देखिए आकड़ों की तस्वीर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story