TRENDING TAGS :
वोटिंग से पहले सूरत में लगे पोस्टर, 'याद रखना पटेलों की शहादत, BJP को.'
सूरत: गुजरात में आज (9 दिसंबर) विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले सूरत के वराछा इलाके में 14 पाटीदार युवाओं की तस्वीरों वाले पोस्टर जगह-जगह देखने को मिले। इन पोस्टरों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट ना देने की अपील की गई है। इन पोस्टरों पर गुजराती में लिखा है कि 'पाटीदार शहीदों को भूल ना जाना।' हालांकि, ये पोस्टर किसकी ओर से लगवाए गए हैं, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इन पोस्टरों के सामने आने के बाद सजह ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या आरक्षण मुद्दे पर पाटीदार समाज बीजेपी से इतने नाराज हैं कि इस विधानसभा चुनाव में उसे वोट ही ना दें? हार्दिक पटेल को पाटीदारों के इसी नाराजगी का फायदा मिल रहा है।
किन 14 लोगों की पोस्टर पर है तस्वीर?
अब मन में ये सवाल उठना भी लाजिमी है कि पोस्टर पर जिन लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं आखिर ये हैं कौन? तो आपको बता दें कि ये उन्हीं 14 युवा पाटीदारों की तस्वीर है जो पाटीदार समाज आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए थे।