TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव: नजर दूसरे चरण पर, मोदी-राहुल की आज ताबड़तोड़ रैलियां
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को पूरा हो गया। अब दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में देश की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के नेता रविवार (10 दिसंबर) को गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। जाहिर है इसमें वार-पलटवार का दौर एक बार फिर देखने को मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पालनपुर, साणंद, कलोल और वडोदरा में रैलियां करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात में मंदिर दर्शन को जाएंगे। मंदिर में मत्था देकने के बाद ही वो चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनकी रैलियों का आगाज खेड़ा से होगा। इसके बाद वो अरावली, बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में अलग-अलग जनसभाएं करेंगे।
दाकोर में मंदिर जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी खेड़ा जिले के दाकोर में रंछोड़जी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद चुनाव प्रचार को निकलेंगे। इसके बाद एक और मंदिर अरावली के शामलाजी में भी राहुल दर्शन को जाएंगे।