×

गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों में सिद्धू की मांग सबसे ज्यादा, इनकी भी डिमांड

aman
By aman
Published on: 17 Nov 2017 11:05 AM IST
गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों में सिद्धू की मांग सबसे ज्यादा, इनकी भी डिमांड
X
गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों में सिद्धू की मांग सबसे ज्यादा, इनकी भी डिमांड

नई दिल्ली, ब्यूरो: गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मांग पूर्व क्रिकेटर और कॉमेडी शो के चर्चित चेहरे नवजोत सिंह सिद्धू की है। पंजाब के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंद्धू की मांग ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों से आ रही है।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति से जुड़े एक सूत्र ने बताया, कि नवजोत सिद्धू की करीब 40 सभाएं रखी गई हैं। उन्हें 15 दिन तक गुजरात में डेरा डालने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस की चुनावी मशीनरी के अनुभवों की टिप्स ली जा रही है। युवा मतदाताओं में सिद्धू काफी लोकप्रिय हैं तथा सभाओं में भीड़ को बांधे रखने और लोगों को कांग्रेस की चुनावी सभाओं और रोड शो को लेकर गुजरात कांग्रेस में काफी उत्सुकता है।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव: हार्दिक की एक और कथित CD लीक, जिग्नेश आए साथ में

अभिनेत्री नगमा कर चुकी हैं 10 सभाएं

सिने अभिनेत्री नगमा गुजरात में पहले ही 10 सभाएं और रोड शो कर चुकी हैं। अभी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची घोषित होने के बाद पूरे राज्य में नगमा समेत बाकी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम का ऐलान हो जाएगा।

राज बब्बर, प्रिया दत्त सहित कई दिग्गजों की मांग

फिल्म स्टार राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रिया दत्त समेत मुंबई फिल्म उद्योग के कई और चेहरों के अलावा कांग्रेस के युवा चेहरों की भी सबसे ज्यादा मांग हो रही है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, हरियाणा के विधायक व कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की भी मांग है। इनकी सेवाओं को शहरी और ग्रामीण गुजरात के दोनों क्षेत्रों में चुनावी सभाओं व रोड शो में इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव: BJP को पछाड़ने के लिए शिवसेना करेगी ये काम

किसान नेताओं को भी झोंकेंगे प्रचार में

किसानों के बीच अपनी बातों को सरलता से पहुंचाने और और किसान पृष्ठभूमि के नेताओं को गुजरात चुनाव प्रचार में झोंकने की ठोस रणनीति बनी है। दूसरे राज्यों में किसानों के बीच काम कर रहे नेताओं को ग्रामीण व कृषि बहुल क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव: महिला के साथ हार्दिक पटेल की कथित CD लीक

हार्दिक-जिग्नेश खुलकर नहीं आ रहे कांग्रेस के साथ

वहीं, युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने स्तर से बीजेपी के खिलाफ प्रचार में डटे हैं। हालांकि, हार्दिक व दलित नेता जिग्नेश मवानी कांग्रेस के साथ साझा चुनाव सभाओं से बच रहे हैं, लेकिन बीजेपी के पक्ष में वोट न डालने के लिए अपने-अपने समुदाय में उनकी अपील के जमीनी असर ने बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story