×

ऑफिस में न्‍यूज टाइप करते समय पत्रकार का मर्डर, छापी थी BJP नेता के बेटेे की खबर

By
Published on: 23 Aug 2016 9:22 AM IST
ऑफिस में न्‍यूज टाइप करते समय पत्रकार का मर्डर, छापी थी BJP नेता के बेटेे की खबर
X

गांधीनगर: गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार की देर रात एक पत्रकार की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पत्रकार को उस समय मारा जब वह अपने आॅफिस में देर रात न्‍यूज टाइप कर रहा था। पत्रकार के परिजनों ने इस मामले में बीजेपी के पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्रकार ने पहले ही पुलिस को हमले की आशंका जताई थी।

यह भी पढ़ें...बिहार में जंगलराज? आदित्य के बाद अब बीच बाजार पत्रकार का मर्डर

क्या है पूरा मामला

-गुजरात के जूनागढ़ में 'हिंद अखबार' के ब्यूरोचीफ किशोर दबे की हत्या कर दी गई।

-सोमवार की रात में वह आॅफिस में बैठकर खबरे लिख रहे थे

-उसी समय कुछ बदमाश आए और धारदार हथियारों में उन पर हमला कर दिया।

- मौके पर ही किशोर दबे की मौत हो गई।

बीजेपी नेता के बेटे पर हत्या का आरोप

-पत्रकार के भाई ने बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री के बेटे भावेश पर हत्या का आरोप लगाया है।

-पिछले एक साल से पूर्व मंत्री के बेटे भावेश और पत्रकार किशोर के बीच झगड़ा चल रहा था।

क्योंं हुआ था झगड़ा

-भावेश पर कुछ दिन पहले एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था।

-पत्रकार किशोर ने अपने अखबार में यह खबर प्रमुखता से छापी थी।

-इस पर भावेश ने आपत्ति जताते हुए किशोर पर मानिहानि का केस दर्ज कराया था।

-इसके बाद भी पत्रकार ने भावेश के खिलाफ लिखना बंद नहीं किया था।

Next Story