×

पाटीदारों ने जहां लिखा था- इस इलाके में अपनी गारंटी पर ही BJP वाले घुसें,वहां..

aman
By aman
Published on: 20 Nov 2017 3:26 PM IST
पाटीदारों ने जहां लिखा था- इस इलाके में अपनी गारंटी पर ही BJP वाले घुसें,वहां..
X
पाटीदारों ने जहां लिखा था- अपनी गारंटी पर ही BJP वाले इस इलाके में घुसें, वहां..

सूरत: गुजरात में पाटीदारों का गढ़ माने जाने वाले सूरत में सोमवार (20 नवंबर) को बीजेपी के प्रत्याशी कुमार कनानी ने विशाल जुलूस के साथ नामांकन किया। कनानी के इस जुलुस से जहां बीजेपी गदगद है वहीं पार्टी इसे हार्दिक पटेल के टूटते तिलिस्म के रूप में देख रही है। भारी समर्थकों बीच कुमार कनानी ने नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव : पाटीदारों के गांव में राहुल का जोरदार स्वागत, बीजेपी के लिए बजी घंटी

कनानी के इस जुलूस की अहमियत को इस बात से समझा जा सकता है कि पाटीदार बहुल इस इलाके में कभी बीजेपी कार्यकर्ता घुसने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे। बात यही खत्म नहीं होती, कई जगहों पर तो बाकायदा बैनर टांग दिए गए थे कि 'अपनी गारंटी पर ही बीजेपी के लोग हमारे इलाके में घुसें।' लेकिन आज के इस विशाल जुलूस से आत्मविश्वास से भरे कनानी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी।'

ये भी पढ़ें ...गुजरात गौरव यात्रा: अमित शाह के भाषण के बीच पाटीदारों ने की नारेबाजी

कुमार कनानी के इस विशाल जुलूस की वजह से कई जगहों पर भारी भीड़ लग गई थी। इस दौरान किसी प्रकार के बवाल को रोकने के बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। बता दें कि गुजरात में आगामी 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है।

ये भी पढ़ें ...सूरत में भाजयुमो के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा, बसों में लगाई आग

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story