×

गुजरात: पुलिस उपनिरीक्षक ने युवक को गोली मार कर कथिक रूप से घायल कर दिया

उन्होंने बताया कि जब प्रजापति के बेटे सीमित ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और चूडासमा से उसका पहचान पत्र मांगा तो वह गुस्से में आ गया और अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से चार गोलियां चला दीं।

PTI
By PTI
Published on: 4 Jun 2019 12:30 PM IST
गुजरात: पुलिस उपनिरीक्षक ने युवक को गोली मार कर कथिक रूप से घायल कर दिया
X

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा के तरसाली में विवाद के दौरान पुलिस कर्मी ने एक युवक को गोली मारकर कथित रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस कर्मी का युवक के पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।

ये भी देंखे:भारत ने की एंटीरेट्रोवाइरल थैरेपी कवरेज बढ़ाने की अपील एड्स से निपटने के लिए

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात को उपनिरीक्षक एसवी चूडासमा का पान का स्टॉल चलाने वाले मणिलाल प्रजापति से झगड़ा हो गया। इस दौरान चूडासमा सादी वर्दी में था।

उन्होंने बताया कि जब प्रजापति के बेटे सीमित ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और चूडासमा से उसका पहचान पत्र मांगा तो वह गुस्से में आ गया और अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से चार गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि सीमित के पेट और टांग में गोलियां लगी। मौके पर जमा हुए स्थानीय लोग पीड़ित को एक निजी अस्पताल लेकर गए। इस दौरान उपनिरीक्षक मौके से भाग गया।

ये भी देंखे:गठबंधन पर नेताओं से सलाह के बाद फैसला लेंगे: अखिलेश

बताया जाता है कि चूडासमा शहर के मकरपुरा थाने से संबद्ध है।

वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलौत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने अब तक उप निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है । पांच लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story