×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात के 84% अरबपतियों का ठिकाना है अहमदाबाद, देखें पूरी रिपोर्ट

Manali Rastogi
Published on: 26 Oct 2018 12:42 PM IST
गुजरात के 84% अरबपतियों का ठिकाना है अहमदाबाद, देखें पूरी रिपोर्ट
X

अहमदाबादः मुंबई को अगर देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है तो आपको जानकर ये हैरानी होगी की गुजरात राज्य के 84% अरबपति राजधानी अहमदाबाद में बसते है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में धुंधली छाई, वायु गुणवत्ता अभी भी खराब

बार्कलेज़ हुरून इंडिया रिच लिस्ट ने 1000 करोड़ से अधिक संपति वाले लोगों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक गुजरात के 58 अरबपतियों में अडानी ग्रुप के गौतम अडानी 71,200 करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ टॉप पर है। वहीं कैडिला हेल्थकेयर के पंकज पटेल 32100 करोड़ रूपये के साथ दूसरे और एआईए इंजनियरिंग के भद्रेश शाह 9700 करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ तीसरें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 81 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल भी हुआ सस्ता

जारी लिस्ट के अनुसार गुजरात के 58 अरबपतियों के पास 2,52,300 करोड़ की कुल संपत्ति है। इस सूची को 31 जुलाई तक के जीवित व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और उस समय के डॉलर रेट ( 68.51 रू) के आधार पर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: 2019 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

सूची में चौथे नंबर पर निर्मा कंपनी के करसनभाई पटेल 9600 करोड़,टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स् के समीर और सुधीर मेहता 8300 करोड़ रूपये के साथ पांचवे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: गूगल के ऑफिस पहुंचा #MeToo मूवमेंट, पिचई ने इतने कर्मचारियों को काम से निकाला

गुजरात के कुल 58 अरबपतियों में 49 अहमदाबाद में रहते है। वहीं सूरत 3,राजकोट 5 और वड़ोदरा 1 अरबपति का ठिकाना है। अरबपतियों की कुल संपति में 38% हिस्सेदारी फार्मास्यूटिकल्स् कंपनियों की है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story