×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हीरा कारोबारी ने एंप्लाइज को गिफ्ट की 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज कार

Aditya Mishra
Published on: 28 Sept 2018 6:26 PM IST
हीरा कारोबारी ने एंप्लाइज को गिफ्ट की 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज कार
X

सूरत: सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा पर है सौ फीसदी सच। सूरत के मशहूर हीरा व्यापारी सावजी भाई ढोलकिया ने पूर्व की भांति इस बार भी अपने एंप्लाइज को महंगा गिफ्ट देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने इस बार एंप्लाइज एक करोड़ रुपये की तीन मर्सिडीज-बेंज जीएलएस एसयूवी कार गिफ्ट में दी है। कंपनी के साथ 25 साल पूरे होने पर सावजी ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है।

सूरत में आयोजित एक समारोह में तीनों मर्सिडीज-बेंज एसयूवी कार कर्मचारियों को सौंप दी गई हैं। सूरत में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 डी एसयूवी कार की ऑन-रोड कीमत 1 करोड़ रुपये के करीब है।

महंगे गिफ्ट देने के लिए जाने जाते है सावजी

ऐसा पहली बार नहीं है जब सावजी भाई ने इस तरह से गिफ्ट दिए हों, इससे पहले इन्होंने 2017 में नए साल के मौके पर अपने कर्मचारियों को दात्सुन रेडी-जीओ की 1200 कार गिफ्ट में दी थी। इसके अलावा, 2016 में, अपने कर्मचारियों को 51 करोड़ रुपये का दीवाली बोनस दिया था। इस मौके पर सावजी ने अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैटों के साथ 1260 कारों का गिफ्ट दिया था। उसके पहले भी सावजी भाई ढोलकिया ने कर्मचारियों को 491 कारें और 200 फ्लैट्स गिफ्ट में दिए थे।

इस आधार पर देते है गिफ्ट

सावजी भाई के मुताबिक़ वें कर्मचारियों को उनके परफार्मेंस के बेस पर गिफ्ट देते हैं। वे नहीं चाहते कि उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी नाखुश होकर काम करें। सावजी ढोलकिया 'हरे कृष्णा एक्सपोर्ट' के मालिक हैं, यह फर्म हीरे और कपड़ों का कारोबार करती है। इसका सालाना टर्नओवर 6000 करोड़ रुपये से अधिक है। सावजी ने अपने उन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है जो लंबे वक्त से उनके साथ जुड़े थे। सावजी भाई का ये कदम से निश्चित रूप से अन्य कर्मचारियों को भी उनके साथ लंबे वक्त तक काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें...हीरा व्यापारी का दीवाली बोनस, कर्मचारियों को दिया 400 फ्लैट और 1260 कारों का तोहफा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story