×

गुवाहाटी: ग्रेनेड विस्फोट मामले में ‘स्लीपर सेल’ सदस्य, महिला गिरफ्तार

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने यहां बताया कि पुलिस ने शहर के पंजाबारी इलाके में उनके किराए के घर से 20 किलोग्राम गनपाउडर, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 25 चक्र गोला-बारूद, उल्फा दस्तावेजों, मोबाइल फोन और अन्य ‘‘आपत्तिजनक सामग्री’’ बरामद की।

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 9:47 AM IST
गुवाहाटी: ग्रेनेड विस्फोट मामले में ‘स्लीपर सेल’ सदस्य, महिला गिरफ्तार
X

गुवाहाटी: गुवाहाटी पुलिस ने यहां हुए ग्रेनेड विस्फोट में भूमिका का लेकर उल्फा के एक ‘स्लीपर सेल’ के रूप में काम करने वाले व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 12 लोग घायल हुए हैं।

ये भी देंखे:करण ओबेरॉय के वकील ने कहा- महिला पर बर्बाद करने का जुनून सवार, जमानत पर सुनवाई आज

पुलिस ने महिला की पहचान लेखिका और अभिनेत्री जाह्नबी सैकिया के रूप में की है।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने यहां बताया कि पुलिस ने शहर के पंजाबारी इलाके में उनके किराए के घर से 20 किलोग्राम गनपाउडर, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 25 चक्र गोला-बारूद, उल्फा दस्तावेजों, मोबाइल फोन और अन्य ‘‘आपत्तिजनक सामग्री’’ बरामद की।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने उल्फा उग्रवादी के बातचीत समर्थक एक धड़े के प्रणमय राजगुरू को गिरफ्तार किया है। वह संगठन के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था और सभी सामग्रियों का प्रबंध किया था।’’

ये भी देंखे:घाटी में आज JRL ने किया बंद का आह्वान, श्रीनगर में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उल्फा प्रमुख परेश बरुआ ने विस्फोट होने के कुछ मिनटों के बाद कथित तौर पर जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, पुलिस ने इन बरामदगी तक संगठन के बारे में अपन मुंह बंद रखा था।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story